2021 TATA Safari नये अंदाज में हुई लॉन्च, जानें इसकी बेहतरीन खूबियों और कीमत के बारे में…
Tata Safari 2021 Launch टाटा ने आज अपनी नयी एसयूवी TATA Safari 2021 लॉन्च कर दी है. टाटा ने इस एसयूवी की एक्स शोरूम की कीमत 14.69 लाख से लेकर 21.45 लाख रुपये तय की है. टाटा की यह गाड़ी छह वेरिएंट XE, XM, XT, XT+, XZ, XZ+, XZ+ Adventure के साथ लॉन्च किया है. इस गाड़ी की प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. कोई भी व्यक्ति तीस हजार रुपये की टोकन राशि जमा कर टाटा के किसी भी शोरूम से इसे बुक कर सकता है.
Tata Safari 2021 Launch टाटा ने आज अपनी नयी एसयूवी TATA Safari 2021 लॉन्च कर दी है. टाटा ने इस एसयूवी की एक्स शोरूम की कीमत 14.69 लाख से लेकर 21.45 लाख रुपये तय की है. टाटा की यह गाड़ी छह वेरिएंट XE, XM, XT, XT+, XZ, XZ+, XZ+ Adventure के साथ लॉन्च किया है. इस गाड़ी की प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. कोई भी व्यक्ति तीस हजार रुपये की टोकन राशि जमा कर टाटा के किसी भी शोरूम से इसे बुक कर सकता है.
अपने नये TATA Safari 2021 में कंपनी ने BS VI नॉर्म की Kryotec 2.0L Turbocharged वाला 1956 सीसी का ताकतवर इंजन लगाया है. यह 3750 आरपीएम में अधिकतम 167.63 bhp और 1750-2500 की आरपीएम में 350nm टॉर्क की पावर देता है. यह एसयूवी का गियरबॉक्स छह मैन्युअल और छह ऑटो ट्रांसमिशन में उपलब्ध है. इसमें तीन ड्राइव मोड – नार्मल, वेट और रफ रोड मोड दिया गया है.
2021 TATA Safari तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है, इनमें डायटोना ग्रेस, रॉयल ब्लू और ऑर्कस व्हाइट शामिल हैं. इंटीरियर की बात करें तो इसमें 447 लीटर की बूट स्पेस दी गयी है. सीटिंग कैपेसिटी 6 सीटर या 7 सीटर है. लेकिन 7 सीटर की सीटिंग कैपेसिटी केवल XZ+ और XZ+ adventure वेरिएंट में दी गयी है. इसकी सीटिंग कैपेसिटी ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से कॉन्फिगर भी करा सकते हैं.
इस एसयूवी में 8.8 इंच की डिस्प्ले वाला टच स्क्रीन और Android Auto, Apple Car Play की कनेक्टिविटी वाला इंफोटेनमेंट दिया गया है. TATA Safari में जेवीएल की 9 स्पीकर और एम्पलीफायर वाला साउंड सिस्टम इनबिल्ड है. साथ ही इसमें एम्बिएंट लाइट और सनरूफ भी इसमें आपको मिलता है. कम्फर्ट की बात करें तो इसमें ऑटोमेटिक ड्यूल जोन एसी है. रियर के लिए एसी वेंट मिलता है और थर्ड रॉ के लिए भी सेपरेट एसी वेंट मिलता है.
एक्सटेरियर की बात करें तो इसमें DRL, Xenon HID प्रोजेक्टर लाइट 18 इंच की अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दी गयी है. इसकी व्हीलबेस 2741 mm है. इसकी वजह से इस एसयूवी का ग्राउंड क्लियरेंस 205 mm है. इस कार में 6 एयरबैग्स, ABS, EBD, कॉर्नरिंग स्टैबिलिटी, इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसी आधुनिक सेफ्टी फीचर्स दिये गये हैं. TATA Motors ने एक स्पेशल ट्रॉपिकल मिस्ट कलर स्कीम में Safari Adventure एडिशन भी पेश किया है. इस मॉडल में पियानो ब्लैक और चारकोल ब्लैक से बाहरी फिनिश दी गयी है और इसका इंटीरियर पियानो ब्लैक और ग्रेनाइट ब्लैक फिनिश में मिलता है.
Posted By: Amlesh Nandan.