12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Tiago NRG CNG से 1 नवंबर को उठेगा पर्दा, जानें इसमें क्या होगा खास

टाटा जल्द अपने Tiago NRG CNG वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो कंपनी इस कार को 1 नवंबर के दिन इस कार से पर्दा उठाएगी. इस कार में आपको वाइट, रेड, फोलिएज ग्रीन और ग्रे कलर का ऑप्शन मिलने वाला है. चलिए इस कार से जुड़ी अन्य बातों को विस्तार से जानते हैं .

Tata Tiago NRG CNG Launch Details: टाटा टियागो की अगर बात करें तो कंपनी के पोर्टफोलियो में यह एक ऐसी कार है जिसे बायर्स काफी पसंद करते हैं. इस कार को बायर्स इसके कीमत के लिए पसंद किया जाता है. कीमत के अलावा ही इस कार में आपको बेहतरीन परफॉरमेंस और स्टर्डी फीचर्स के लिए काफी पसंद किये जाते हैं. अगर आप अपने लिए एक CNG कार लेने की सोच रहे हैं तो 1 नवंबर को लॉन्च होने वाली Tata Tiago NRG CNG को जरूर चेकआउट कर सकते हैं. चलिए इस कार के इंजन और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Tata Tiago NRG CNG Engine

नयी Tata Tiago NRG CNG के इंजन की अगर बात करें तो इस कार में कंपनी 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है. यह इंजन 84.82bhp की पावर और 113nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि इसका CNG मोटर पेट्रोल मोटर थोड़ा कम पावरफुल है और 73bhp की पावर और 95nm की टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन को कंपनी ने 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है.

Tata Tiago NRG CNG Features

फीचर्स की अगर बात करें तो यह नयी कार भी स्टैंडर्ड मॉडल की ही तरह ही फीचर्स दिए जा सकते हैं. Tata Tiago NRG CNG में प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRLs, रियर डीफॉगर, रियर वाश वाइपर, 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 स्पीकर, Apple Carplay और Android auto कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. वहीं सेफ्टी फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें ABS विद EBD, डुअल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं.

Tata Tiago NRG CNG Price

इस कार के कीमत से फिलहाल पर्दा उठाया नहीं गया है. लेकिन, रिपोर्ट्स की अगर माने तो इसके शुरूआती कीमत 7.30 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली हो सकती है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत करीबन 7.74 लाख रुपये हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें