6.45 लाख रुपये में Tata Tiago XT Rhythm वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Tata ने Tiago के XT Rhythm वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस छोटे साइज के कार में आपको तमाम सेफ्टी और फीचर्स मिल जाते हैं. अगर आप काफी टाइट बजट पर हैं और अपने लिए एक बढ़िया कार लेने की सोच रहे हैं तो Tata की Tiago XT Rhythm वेरिएंट आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.
Tata Tiago XT Rhythm: टाटा ने हाल में भारत में Tiago के XT Rhythm वेरिएंट को लॉन्च किया है. कंपनी की तरफ से आने वाली यह एक छोटे साइज की कार है और मुख्य तौर पर उन लोगों के लिए लॉन्च की गयी है जो एक टाइट बजट में होने के बावजूद कार के फीचर्स और सेफ्टी में किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहते. Tata ने Tiago के XT Rhythm वेरिएंट को भारत में 6.45 लाख रुपये में लॉन्च किया है. अगर आने वाले समय में आप अपने लिए कोई जबरदस्त सेफ्टी और फीचर्स से लोडेड कार लेने का प्लान कर रहे हैं तो इसे ऑप्शन में रख सकते हैं.
Tata Tiago XT Rhythm Engine
Tata ने इस कार के इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है और यह इंजन पहले के ही इंजन की तरह परफॉर्म करता है. Tata Tiago XT Rhythm में कंपनी ने 1.2 लीटर एक इंजन दिया है. यह BS-VI इंजन है. पावर आउटपुट की बात करें तो इसका 1.2 लीटर रेवोट्रॉन इंजन 85bhp की पावर और 113nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. Tata के इस कार में मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है और आप अपने सहूलियत के हिसाब से कोई भी सूटेबल ऑप्शन चुन सकते हैं.
Also Read: Mahindra Scorpio Classic अब पहले की तुलना में देगी ज्यादा माइलेज, जानें कीमत और फीचर्स
Tata Tiago XT Rhythm Features
Tata Tiago XT Rhythm में कंपनी ने पहले की तुलना में इस बार ज्यादा फीचर्स दिए हैं. इस नयी कार में अब आपको 7 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद Android Auto एंड Apple Carplay सपोर्ट, 4 स्पीकर्स के साथ 4 ट्वीटर्स, मिड स्पेक वेरिएंट में 3.5 इंच का हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, नये फॉगलैम्प कप और वीडियो प्लेबैक के साथ वॉइस कमांड जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं.
Tata Tiago XT Rhythm Price
Tata Tiago XT Rythm वेरिएंट के लिए आपको पहले से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। यह कीमत कार में मिलने वाले नये फीचर्स की वजह से बढ़ाई गयी है. कंपनी ने XT Rhythm वेरिएंट को 6.45 लाख रुपये में लॉन्च किया है. यह कार अपने पुराने मॉडल से 30,000 ज्यादा महंगी है.