24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Tigor का नया CNG वेरिएंट हुआ लॉन्च, मिलते हैं कमाल के फीचर्स और जबरदस्त माइलेज

Tata ने अपने Tigor के सस्ते सस्ते एडिशन को लॉन्च कर दिया है. यह एक CNG मोटर है. Tigor की रेंज में यह अपने XZ वेरिएंट से 50,000 रुपये सस्ती है. कंपनी की मानें तो इस कार को आप प्रति किलोग्राम CNG में 26.49 का माइलेज मिलता है.

Tata Tigor CNG: बढ़ती फ्यूल की कीमतों के बीच अब लोग CNG व्हीकल्स के बीच काफी तेजी से स्विच कर रहे हैं. भारत में काफी तेजी से CNG पावर्ड गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है. CNG की दौड़ में Maruti और Hyundai जैसी कंपनियों ने पहले ही कदम रख दिया था. इन दोनों के बाद अब Tata CNG व्हीकल्स की दौड़ में तीसरी कंपनी बनकर सामने आई है. हाल ही में Tata ने अपने Tigor के सबसे सस्ते CNG वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया है. बता दें यह कार अपने XZ वेरिएंट से 50,000 रुपये सस्ता है. कंपनी ने अपने इस कार को 2022 के जनुअरी में पेश किया था. उस समय कंपनी ने इस कार के 2 ट्रिम्स लॉन्च किया था उनमें XZ और XZ+ वेरिएंट शामिल थे. लकिन, हाल ही में कंपनी ने इसके तीसरे ट्रिम XM को भारत में लॉन्च कर दिया. CNG ट्रिम्स में यह सबसे सस्ती कार होने वाली है.

Tata Tigor CNG Engine

Tata ने अपनी Tigor में 1.2 लीटर 3 सिलिंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 72bhp की पावर और 95nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. Tata Tigor के इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस कार के क्लेम्ड फ्यूल एफिशिएंसी 26.49 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है. भारत में इस कार का मुकाबला Hyundai की Aura से होने वाला है.

Also Read: Tata ने पेश की नयी कार, पिछले वेरिएंट से 40 हजार रुपये सस्ती, मिलेंगे दमदार फीचर्स
Tata Tigor CNG Features

Tata Tigor के CNG में कंपनी ने भरकर फीचर्स दिए हैं. इस कार में आपको डुअल-टोन ब्लैक और बेज इंटीरियर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, कूल्ड ग्लवबॉक्स, इलेक्ट्रिक ORVM, पावर विंडोज, सेंट्रल एसी, रियर पार्किंग सेंसर्स, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और LED DRLs जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Tata Tigor CNG Price

Tata ने Tigor के XM iCNG वेरिएंट को 7.40 लाख रुपये में लॉन्च किया है. यह कार अपने XZ वेरिएंट से 50,000 रुपये सस्ती है. अगर आप Tigor के iCNG वेरिएंट को लेने की सोच रहे हैं तो बता दें इसके लिए आपको 7.40 लाख रुपये से लेकर 8.59 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकाने पड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें