13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Festival Offer: इस दुर्गा पूजा में मात्र 1 एक लाख रुपये देकर घर ले जाएं ब्रांड न्यू Tata Tiago EV!

त्योहारों के इस सीजन में एक से बढ़कर एक डिस्काउंट और ऑफर्स देखने को मिल रहे हैं, और भारतीय बाजार इससे अछूता नहीं है. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भी कार और बाइक पर एक से बढ़कर एक ऑफर देखने को मिल रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसा प्लान बताने जा रहे जिससे आप मात्र एक लाख रुपये में नई Tata Tiago EV खरीद सकते हैं.

Tata Tiago EV Price 
Undefined
Festival offer: इस दुर्गा पूजा में मात्र 1 एक लाख रुपये देकर घर ले जाएं ब्रांड न्यू tata tiago ev! 6

Tata Tiago EV एक 5-सीटर इलेक्ट्रिक हैचबैक है जिसे 2022 में भारत में लॉन्च किया गया था. यह टाटा मोटर्स की पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक है और इसकी कीमत 8.69 लाख से शुरू होती है.

Tata Tiago EV Renge 
Undefined
Festival offer: इस दुर्गा पूजा में मात्र 1 एक लाख रुपये देकर घर ले जाएं ब्रांड न्यू tata tiago ev! 7

न्यू टाटा टियागो ईवी में 24 kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक है जो 85 kW (114 PS) की मोटर को पावर देती है. यह कार 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार 9.9 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा है. टियागो ईवी की ARAI रेंज 296.43 किमी है.

Tata Tiago EV Finance Scheme 
Undefined
Festival offer: इस दुर्गा पूजा में मात्र 1 एक लाख रुपये देकर घर ले जाएं ब्रांड न्यू tata tiago ev! 8

अब बात करते हैं उस स्कीम की जिससे मात्र एक लाख रुपये में हम ब्रांड न्यू टाटा टियागो ईवी खरीद सकते हैं. Tata Tiago EV की एक्सई वेरिएंट की कीमत 8,69,000 रुपये है जबकि इसकी ऑन-रोड कीमत 9,05,345 रुपये है. अगर हम एक लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं तो लोन अमाउन्ट 8,05,345 बनता जिस पर 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज चुकानी होगी. ईएमआई कैलकुलेटर हिसाब से 5 साल यानि 60 महीने महीने के लिए इंस्टालमेंट दिया जाए तो प्रति महीने 17,032 रुपये चुका कर हम Tata Tiago EV आसानी से खरीद सकते हैं. पर ध्यान रहे की कार लोन के लिए आपका सीबील स्कोर बेहतर रहना बेहद जरूरी है.

Tata Tiago EV Features 
Undefined
Festival offer: इस दुर्गा पूजा में मात्र 1 एक लाख रुपये देकर घर ले जाएं ब्रांड न्यू tata tiago ev! 9

नई टियागो ईवी में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • एक नया 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • एक 360-डिग्री कैमरा

  • एक वायरलेस चार्जर

  • एक क्रूज़ कंट्रोल

  • एक इलेक्ट्रिक सनरूफ

Tata Tiago EV Safety and Engine
Undefined
Festival offer: इस दुर्गा पूजा में मात्र 1 एक लाख रुपये देकर घर ले जाएं ब्रांड न्यू tata tiago ev! 10

टाटा टियागो ईवी को ग्लोबल एनसीएपी द्वारा 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग दी गई है. इसमें 6 एयरबैग, ABS, EBD, और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे सुरक्षा फीचर्स हैं.

  • इंजन: 24 kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक और 85 kW (114 PS) की मोटर

  • रेंज: 296.43 किमी (ARAI)

  • 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार: 9.9 सेकंड

  • टॉप स्पीड: 120 किमी/घंटा

  • कीमत: 8.69 लाख से शुरू होती है

Also Read: मात्र 10 लाख रुपये की ये 14 सीटर सवारी, बड़ी फैमिली के लिए बड़ा सरप्राइज, एक चलता-फिरता AC घर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें