Loading election data...

GeM Portal का नया वर्जन डिजाइन करेगी TCS, जानिए पूरी डीटेल

टीसीएस ने कहा है कि उसे सरकार के सार्वजनिक खरीद मंच ‘गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस’ (जीईएम) का नया संस्करण तैयार करने ठेका मिला है. जीईएम मंच सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, केंद्र और राज्य सरकार के निकायों के लिए एक ऑनलाइन बाजार है,

By Rajeev Kumar | August 9, 2023 12:11 AM

TCS redesign GeM Portal : आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सरकार के पब्लिक प्रोक्योरमेंट प्लैटफॉर्म गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस पोर्टल (GeM Portal) को नये सिरे से बनाने का ठेका मिला है. TCS ने यह जानकारी दी है. GeM पोर्टल पब्लिक सेक्टर की कंपनियों, केंद्र और राज्य सरकार के बॉडी के लिए एक ऑनलाइन मार्केट है, जहां पारदर्शी और कुशल तरीके से आम उपयोग की वस्तुओं और सेवाओं को खरीदा जा सकता है.

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने कहा है कि उसे सरकार के सार्वजनिक खरीद मंच ‘गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस’ (जीईएम) का नया संस्करण तैयार करने ठेका मिला है. जीईएम मंच सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, केंद्र और राज्य सरकार के निकायों के लिए एक ऑनलाइन बाजार है, जहां पारदर्शी और कुशल तरीके से आम उपयोग की वस्तुओं और सेवाओं को खरीदा जा सकता है.

Also Read: Digital Data Protection Bill : डेटा प्रोटेक्शन बिल लोकसभा में पास, जानें इसमें क्या है खास

जीईएम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पी के सिंह ने कहा कि अपने अगले अवतार में जीईएम को सरकारी खरीद के लिए एक सर्व-समावेशी मंच बनाने की कल्पना की गई है. इससे कारोबारी सुगमता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा. सिंह ने कहा, हमारे प्रणाली एकीकरण साझेदार के रूप में टीसीएस के साथ हमें भरोसा है कि एक बेजोड़ अनुभव वाले विश्वस्तरीय मंच को तैयार करने में मदद मिलेगी.

टीसीएस ने बयान में कहा कि जीईएम का सकल व्यापारिक मूल्य (जीएमवी) आठ लाख से अधिक छोटे और मझोले उद्यमों सहित 65 लाख से अधिक विक्रेताओं और सेवा प्रदाताओं का है. यहां 70,000 खरीदार संगठनों ने दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की खरीदारी की है. बयान में कहा गया, अगले छह साल में जीएमवी में छह गुना वृद्धि होगी.

Also Read: बजट सेगमेंट Oppo A58 4G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, पाएं कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी

जीईएम का ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू आठ लाख से अधिक स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज सहित 65 लाख से अधिक सेलर्स और सर्विस प्रोवाइडर्स का है. यहां 70,000 बायर ऑर्गेनाइजेशन ने दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की खरीदारी की है. बयान में कहा गया, अगले 6 साल में जीएमवी में छह गुना वृद्धि होगी. कंपनी ने कहा, नया GeM प्लैटफॉर्म मल्टी-टेनेंसी, मल्टी-रूल, मल्टी-लिंगुअल, ओपन सोर्स और ओपन एपीआई बेस्ड आर्किटेक्चर के साथ ई-कॉमर्स और ई-मार्केटप्लेस प्रिंसिपल पर आधारित होगा.

Next Article

Exit mobile version