Tata Altroz से लेकर Mahindra Bolero Neo तक, ये हैं साल 2023 की सबसे अफोर्डेबल डीजल कार्स

अगर आप इस साल अपने लिए एक डीजल कार की तलाश में हैं तो आज हम कार्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत काफी कम है और ये सभी कार्स किफायती डीजल कार्स की कैटेगरी में आते हैं. हमारी इस लिस्ट में Tata Altroz, Kia Sonet, Hyundai i20, Mahindra Bolero Neo और Honda Amaze जैसे कार्स शामिल हैं.

By Vyshnav Chandran | January 4, 2023 11:13 AM
undefined
Tata altroz से लेकर mahindra bolero neo तक, ये हैं साल 2023 की सबसे अफोर्डेबल डीजल कार्स 7

Most Affordable Diesel Cars in 2023: इंडियन ऑटोमोबिल सेक्टर काफी तेजी से बदल रहा है. अब आपको पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर और रिफाइंड डीजल इंजन वाली कार्स देखने को मिल जाती है. बता दें बीते दोनों सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी वाहनों के साथ ज्यादा सख्त एमिशन नियमों को लागू और किफायती डीजल कार्स को बंद करने शुरू कर दिया है. ऐसे में अगर आप ज्यादा पैसे खर्च किये बिना एक डीजल कार खरीदने की सोच रहे हैं तो हमारे इस लिस्ट की मदद जरूर ले सकते हैं

Tata altroz से लेकर mahindra bolero neo तक, ये हैं साल 2023 की सबसे अफोर्डेबल डीजल कार्स 8

Tata Altroz: हमारे इस लिस्ट में पहले नंबर पर टाटा की अलट्रोज़ है. यह एक हैचबैक कार है. कपंनी ने इस कार की शुरूआती कीमत 7.90 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी है. इस कार में आपको 1.5 लीटर का एक 4 सिलिंडर इंजन मिल जाता है. यह इंजन 90ps की मैक्स पावर और 200nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने इस इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है.

Tata altroz से लेकर mahindra bolero neo तक, ये हैं साल 2023 की सबसे अफोर्डेबल डीजल कार्स 9

Hyundai i20: हुंडई की यह कार एंट्री लेवल Magna से ही डीजल वेरिएंट में मिलनी शुरू हो जाती है. इस कार की शुरूआती कीमत कंपनी ने 8.43 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी है. इस कार में आपको 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर इंजन मिल जाता है. यह इंजन 100ps की पावर और 240nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यह कार स्टैंडर्ड 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है.

Tata altroz से लेकर mahindra bolero neo तक, ये हैं साल 2023 की सबसे अफोर्डेबल डीजल कार्स 10

Honda Amaze: होंडा की अमेज़ अपने रिफाइंड इंजन परफॉरमेंस के लिए काफी पसंद की जाती है. यह कार सबसे सस्ती सेडान की केटेगरी में आती है. कंपनी ने इसकी कीमत 9.02 लाख रुपये से लेकर 11.50 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी है. कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया है. पावर आउटपुट फिगर्स की अगर बात करें तो यह इंजन 100ps की पावर और 200nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

Tata altroz से लेकर mahindra bolero neo तक, ये हैं साल 2023 की सबसे अफोर्डेबल डीजल कार्स 11

Kia Sonet: Kia ने अपनी कार्स की कीमतों में हाल ही में बढ़ोतरी की है. बढ़ोतरी के बाद इस कार की कीमत अब 9.45 लाख रुपये से लेकर 14.39 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली तक जाती है. Kia Sonet इस लिस्ट में सबसे अफोर्डेबल कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार है. कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया है. यह इंजन 100ps की पावर और 240nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

Tata altroz से लेकर mahindra bolero neo तक, ये हैं साल 2023 की सबसे अफोर्डेबल डीजल कार्स 12

Mahindra Bolero Neo: हमारे इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर महिंद्रा की बोलेरो नियो कार है. इस कार की शुरूआती कीमत कंपनी ने 9.48 लाख रुपये रखी है. यह कार 1.5 लीटर के डीजल इंजन के साथ आती है और 100ps की पावर और 260nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. कंपनी ने इस इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है.

Exit mobile version