![Gmail लेकर आया कमाल का फीचर, पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट कर सकेंगे ईमेल, ऐसे करता है काम 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/b87484b1-62d8-4b10-bbda-5d62979effd5/gmail_down.jpg)
टेक जायंट कंपनी गूगल (Google) ने हाल ही में अपने Gmail ऐप के लिए नए फीचर को जोड़ने की बात कही है और इसे लेकर पुष्टि भी कर दी है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ यह फीचर अपने यूजर्स को अपने ईमेल को पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट करने की सुविधा प्रदान करता है. एक बार इस फीचर को प्लैटफॉर्म पर जोड़ दिया जाए उसके बाद आप किसी भी ईमेल को अपनी पसंदीदा लैंग्वेज में बिना किसी परेशानी के ट्रांसलेट कर सकेंगे.
![Gmail लेकर आया कमाल का फीचर, पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट कर सकेंगे ईमेल, ऐसे करता है काम 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/05778d54-1fe6-40dc-9ae1-bbf407321530/gmail_update_2022.jpg)
जानकारी के लिए बता दें इस नये फीचर को Gmail मोबाइल यूजर्स के लिए जारी भी कर दिया गया है. अगर आप नहीं जानते तो बता दें इस फीचर को पहले केवल Gmail वेब के लिए ही उपलब्ध कराया गया था. लेकिन, अब इस फीचर को एंड्राइड और आईओएस यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाने वाला है.
![Gmail लेकर आया कमाल का फीचर, पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट कर सकेंगे ईमेल, ऐसे करता है काम 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/849de68e-7f67-44d2-954f-b92252b7184c/Gmail_Trick.jpg)
जारी किये गए इस फीचर की जानकारी देते हुए Google ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि, सालों से हमारे यूजर्स को वेब पर Gmail में ईमेल का आसानी से 100 से अधिक भाषाओं में ट्रांसलेट करने की फैसिलिटी दी जा रही है. आज से हम Gmail मोबाइल एप के लिए भी इस फैसिलिटी को जारी कर रहे हैं. हम देशी ट्रांसलेट इंटीग्रेशन की घोषणा करते हुए काफी खुश हैं. यह फीचर आपको बिना किसी परेशानी के अलग-अलग भाषाओं में संवाद करने में कैपेबल बनाएगा.
![Gmail लेकर आया कमाल का फीचर, पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट कर सकेंगे ईमेल, ऐसे करता है काम 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-06/400b13cf-7078-44f2-8f18-803295d0e69b/gmail_offline_process.jpg)
अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर यह फीचर काम कैसे करता है तो बता दें, Gmail पर पेश किया गया यह फीचर ईमेल में लिखे गए कंटेंट को डिटेक्ट करती है और उसे टॉप पर दिए गए बैनर पर डिस्प्ले करती है. टॉप बैनर पर डिस्प्ले होने के बाद यूजर्स महज एक सिंगल टैप में अपनी पसंदीदा लैंग्वेज में ट्रांसलेट कर सकते हैं. अगर आप अभी भी नहीं समझ पाए हैं तो इसे उदहारण के तौर पर समझने की कोशिश करें.
![Gmail लेकर आया कमाल का फीचर, पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट कर सकेंगे ईमेल, ऐसे करता है काम 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/6206c9c0-a5c1-405d-a98e-53f5a266cf9f/Google_Gmail_New_Rules.jpg)
सोचिये अगर कोई ईमेल इंग्लिश में है लेकिन यूजर भी पसंदीदा भाषा हिंदी है तो ऐसे में वे ट्रांसलेट किये गए टेक्स्ट को देखने के लिए हिंदी में ट्रांसलेट करें ऑप्शन पर टैप कर सकते हैं. ऐसा करते ही ईमेल को हिंदी भाषा में ट्रांसलेट कर दिया जाएगा. वहीं, अगर यूजर भाषा को ट्रांसलेट नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे में वे ऊपर दिखाई दे रहे बैनर को हटा भी सकते हैं.
![Gmail लेकर आया कमाल का फीचर, पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट कर सकेंगे ईमेल, ऐसे करता है काम 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/4771164c-b907-4877-be2d-91ee7d162082/gmail.jpg)
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस फीचर को जोड़े जाने के बाद यूजर को किसी खास भाषा के ईमेल को ट्रांसलेट नहीं करने की सुविधा भी मिल जाएगी. बता दें यूजर अगर चाहें तो ऐप के सेटिंग ऑप्शन में जाकर अपनी पसंदीदा भाषा को चुन सकते हैं जिस भाषा में वे अपने ईमेल को ट्रांसलेट करना चाहते हैं. चलिए अब जानते हैं कि आप किस तरह से इस सेटिंग को इनेबल कर सकते हैं.
![Gmail लेकर आया कमाल का फीचर, पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट कर सकेंगे ईमेल, ऐसे करता है काम 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/1864d62b-9e3a-4208-a2c9-a771ee8d0c75/gmail_service_restored_after_hours_of_outage_globally.jpg)
अगर आप किसी भी ईमेल को अपने पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट कारनमा चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ईमेल के टॉप पर दिए गए Translate ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. वहीं, अगर आप इस ईमेल की भाषा को ट्रांसलेट नहीं करना चाहते हैं और टेस्ट को उसके ओरिजिनल फॉर्मेट में पढ़ना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए ट्रांसलेट ऑप्शन को कैंसिल भी कर सकते हैं.
![Gmail लेकर आया कमाल का फीचर, पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट कर सकेंगे ईमेल, ऐसे करता है काम 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/e29de1b2-c69a-4795-a366-859de88cd163/gmail.jpg)
आपकी जानकारी के लिए बता दें टॉप पर यह बैनर उसी समय दिखाई देगा जब Gmail ईमेल की कंटेंट को सेट किये गए भाषा को अलग डिटेक्ट करेगा. बता दें अगर आप किसी खास भाषा के लिए ट्रांसलेट बैनर को बंद करने के लिए आपको भाषा का दोबारा ट्रांसलेशन न करें ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. बता दें अगर सिस्टम किस अन्य भाषा को डिटेक्ट नहीं कर पाता तो आप तेन डॉट पर क्लिक करके इसे मैन्युअली भी ट्रांसलेट कर सकते हैं.