Loading election data...

WhatsApp पर AI जनरेटेड स्टिकर कैसे करें क्रीऐट ? जानें आसान स्टेप्स

आज हम आपको बताने वाल हैं कि आप किस तरह से व्हाट्सएप पर AI जनरेटेड स्टिकर क्रीऐट कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं विस्तार से.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2023 11:32 AM
undefined
Whatsapp पर ai जनरेटेड स्टिकर कैसे करें क्रीऐट? जानें आसान स्टेप्स 6

How To Create AI Generated Stickers on WhatsApp: आज के समय में व्हाट्सएप का इस्तेमाल हम में से लगभग सभी करते हैं. रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस एप का इस्तेमाल दुनियाभर के करीबन 180 देशों में किया जाता है. व्हाट्सएप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म आए दिन नये फीचर्स पेश करता रहता है. हाल ही में प्लेटफॉर्म ने AI जनरेटेड स्टिकर फीचर को भी इससे जोड़ा है. आज हम आपको बताएंगे कि आप किन स्टेप्स को फॉलो कर इसे क्रीऐट कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.

Whatsapp पर ai जनरेटेड स्टिकर कैसे करें क्रीऐट? जानें आसान स्टेप्स 7

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि व्हाट्सएप ने प्लेटफॉर्म पर एआई स्टिकर के लिए सपोर्ट जोड़ा है. व्हाट्सएप पर यह पहला फीचर है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है. जैसा कि बताया गया है, AI स्टिकर बनाने का विकल्प वर्तमान में केवल एंड्रॉइड 2.23.17.14 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा में चुनिंदा यूजर्स के लिए जारी किया गया है. नई सुविधा यूजर्स को एआई का वर्णन करके वैयक्तिकृत स्टिकर बनाने में सक्षम बनाती है. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में यह फीचर दुनिया भर के व्हाट्सएप यूजर्स के लिए शुरू हो जाएगा.

Whatsapp पर ai जनरेटेड स्टिकर कैसे करें क्रीऐट? जानें आसान स्टेप्स 8

फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में नए अपडेट का जिक्र करते हुए बताया कि यह फीचर फिलहाल लिमिटेड नंबर्स में टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. अन्य सभी स्टिकर की तरह, एआई-जनरेटेड स्टिकर की सुविधा स्टिकर टैब में रखी गई है. स्टिकर जेनरेट करने के लिए यूजर्स को नए Create बटन पर टैप करना होगा.

Whatsapp पर ai जनरेटेड स्टिकर कैसे करें क्रीऐट? जानें आसान स्टेप्स 9

WhatsApp पर कैसे करें स्टिकर क्रीऐट: व्हाट्सएप पर स्टिकर क्रीऐट करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो-

  • सबसे पहले व्हाट्सएप ऐप ओपन करें और किसी भी चैट को क्लिक कर ओपन कर लें.

  • चैट में, स्टिकर विंडो खोलने के लिए नीचे मौजूद स्माइली आइकन को सिलेक्ट कर लें.

  • एक बार जब आपको एआई स्टिकर बनाने की फैसिलिटी मिल जाए, तो generate your own AI sticker टैब पर क्लिक कर दें.

  • Create ऑप्शन को चुनें और उस स्टिकर का डीटेल बताएं जिसे आप बनाना चाहते हैं.

  • यह फीचर आपके डीटेल के आधार पर आपको अलग-अलग ऑप्शन प्रदान करेगी.

Whatsapp पर ai जनरेटेड स्टिकर कैसे करें क्रीऐट? जानें आसान स्टेप्स 10

जानकारी के लिए बता दें व्हाट्सएप ने किसी समयसीमा की पुष्टि नहीं की है कि यह एआई स्टिकर सुविधा सभी यूजर्स के लिए कब उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा, मेटा ने उस जेनरेटिव एआई के नाम का उल्लेख भी नहीं किया है जिसका उपयोग वह इन स्टिकर को बनाने के लिए कर रहा है. चूंकि, जेनरेटिव एआई कुछ सेक्योरिटी और कॉपीराइट रिस्क के साथ भी आता है, इसलिए यह देखना बाकी है कि मेटा इन एआई स्टिकर को सुरक्षित करने के लिए कोई और कार्रवाई करता है या नहीं.

Next Article

Exit mobile version