How To: WhatsApp पर कैसे भेजें HD फोटोज, जानें आसान स्टेप्स

अगर आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो बट दें कंपनी ने हा ही में एक नये फीचर को जोड़ने की बात कही है, इस फीचर की मदद से आप अपने चैट्स को HD क्वालिटी में फोटोज भेज सकेंगे. चलिए जानते हैं आप किन स्टेप्स को फॉलो कर HD फोटोज भेज सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2023 10:38 AM
undefined
How to: whatsapp पर कैसे भेजें hd फोटोज, जानें आसान स्टेप्स 7

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप को इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इस प्लेटफॉर्म की मदद से कोई भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फोटोज, वीडियो, वॉयस नोट, कान्टैक्ट, लोकेशन और डॉक्युमेंट शेयर कर सकता है. हालांकि, मेटा के स्वामित्व वाला ऐप फोटोज को कम्प्रेस करता है, और इसलिए अधिकांश यूजर्स हाई क्वालिटी वाले तस्वीरों को ट्रांसफेर करने के लिए अन्य तरीकों को चुनते हैं.

How to: whatsapp पर कैसे भेजें hd फोटोज, जानें आसान स्टेप्स 8

Mark Zuckerberg ने की घोषणा: समस्या को हल करने के लिए, व्हाट्सएप ने अब अपनी चैट के माध्यम से एचडी फोटोज को शेयर करना संभव बना दिया है, जैसा कि मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में घोषणा की थी.

How to: whatsapp पर कैसे भेजें hd फोटोज, जानें आसान स्टेप्स 9

Meta हेड ने कही यह बात: मेटा हेड ने अपने पोस्ट में बताया कि यह फीचर सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप एक एचडी फोटोज अटैच करते हैं, बस ध्यान में रखें कि चैट थ्रेड में दिखाए गए एचडी आइकन पर आपने क्लिक कर दिया हो.

How to: whatsapp पर कैसे भेजें hd फोटोज, जानें आसान स्टेप्स 10

जून के महीने में हुई टेस्टिंग: जानकारी के लिए बता दें इस फीचर का परीक्षण पहली बार इसी साल जून के महीने में बीटा चैनल पर किया गया था. यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि नॉन -एचडी फोटोज की तुलना में एचडी फोटोज अधिक डेटा और स्टोरेज का इस्तेमाल करती है.

How to: whatsapp पर कैसे भेजें hd फोटोज, जानें आसान स्टेप्स 11

WhatsApp पर कैसे भेजें HD फोटोज

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप ओपन कर लें और कोई भी चैट थ्रेड चुनें.

  • नीचे दिए गए ऑप्शन में से अटैचमेंट आइकन (एंड्रॉइड पर पेपरक्लिप और iOS के लिए ‘+’ से दिखाया गया है) पर क्लिक करें.

  • उस फोटो को चुनें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं.

  • अगले स्टेप में, आपको टॉप पर एक एचडी आइकन दिखाई देगा, जो रोटेट या क्रॉप जैसे अन्य ऑप्शन के बगल में रखा जाएगा.

  • हाई क्वालिटी वाली तस्वीरों के लिए एचडी बटन पर क्लिक करें और सेंड ऑप्शन पर क्लिक करें.

How to: whatsapp पर कैसे भेजें hd फोटोज, जानें आसान स्टेप्स 12

जानकारी के लिए बता दें व्हाट्सएप पर सभी फोटोज डिफ़ॉल्ट रूप से स्टैन्डर्ड क्वालिटी में भेजी जाएंगी. फ़ाइल का साइज़ कम करने के लिए ऐप फोटो को कम्प्रेस करता है. हालांकि, अगर आप एचडी फोटो का ऑप्शन चुनना चाहते हैं, तो आपको एचडी आइकन पर मैन्युअल रूप से टैप करना होगा. रिसीवर के लिए, एचडी आइकन फोटो के नीचे बाईं ओर दिखाई देगा.

Next Article

Exit mobile version