Alto Baleno सहित इन मॉडल्स में आयी खराबी, Maruti ने रीकॉल की 17 हजार से अधिक गाड़ियां, कहीं आपकी कार भी तो…

Maruti Suzuki ने कहा कि वह अपने 6 मॉडल Alto K10, S-Presso, Eeco, Brezza, Baleno और Grand Vitara की 17,362 यूनिट्स को वापस बुला रही है. कंपनी की ओर से रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2023 7:26 PM
undefined
Alto baleno सहित इन मॉडल्स में आयी खराबी, maruti ने रीकॉल की 17 हजार से अधिक गाड़ियां, कहीं आपकी कार भी तो... 6

Maruti Suzuki Car Recall : मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया है कि उसने ऑल्टो के10, ब्रेजा और बलेनो मॉडल के 17,362 वाहनों को खराब एयरबैग की जांच करने और उन्हें बदलने के लिए वापस मंगाया है.

Alto baleno सहित इन मॉडल्स में आयी खराबी, maruti ने रीकॉल की 17 हजार से अधिक गाड़ियां, कहीं आपकी कार भी तो... 7

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता ने शेयर बाजार को बताया कि प्रभावित मॉडल ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, ईको, ब्रेजा, बलेनो और ग्रैंड विटारा हैं. ये आठ दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच बने हैं.

Alto baleno सहित इन मॉडल्स में आयी खराबी, maruti ने रीकॉल की 17 हजार से अधिक गाड़ियां, कहीं आपकी कार भी तो... 8

मारुति सुजुकी कंपनी ने कहा, ऑल्टो के10, ब्रेजा और बलेनो मॉडल के 17,362 वाहनों में मुफ्त में एयरबैग कंट्रोलर की जांच करने और जरूरत पड़ने पर बदलने के लिए वापस लिया जा रहा है.

Alto baleno सहित इन मॉडल्स में आयी खराबी, maruti ने रीकॉल की 17 हजार से अधिक गाड़ियां, कहीं आपकी कार भी तो... 9

मारुति सुजुकी ने कहा कि ऐसा संदेह है कि प्रभावित हिस्से में एक खराबी की आशंका है, जिसके चलते हो सकता है कि वाहन दुर्घटना की स्थिति में कुछ मामलों में एयरबैग और सीट बेल्ट प्रेटेंसर ठीक से काम न करे.

Alto baleno सहित इन मॉडल्स में आयी खराबी, maruti ने रीकॉल की 17 हजार से अधिक गाड़ियां, कहीं आपकी कार भी तो... 10

ऑटो मेकर ने यह भी कहा है कि संदिग्ध वाहनों के ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि जब तक प्रभावित हिस्से को बदल नहीं दिया जाता है, तब तक अत्यधिक सावधानी बरतते हुए वाहन न चलाएं.

Next Article

Exit mobile version