Loading election data...

Facebook-Insta यूजर्स को झटका, Meta लाया ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान, देने होंगे इतने रुपये

Facebook Instagram Blue Tick- मेटा ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लैटफॉर्म्स के लिए ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन फीचर की शुरुआत करने की घोषणा कर दी है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो फेसबुक वेब के लिए प्रतिमाह 992 रुपये और फेसबुक मोबाइल के लिए 1240 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से चुकाने पड़ सकते हैं.

By Vyshnav Chandran | February 21, 2023 11:02 AM
undefined
Facebook-insta यूजर्स को झटका, meta लाया ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान, देने होंगे इतने रुपये 7

Meta Subscription Plan: ट्विटर के बाद अब मेटा ने भी अपने प्लैटफॉर्म्स पर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन फीचर को जोड़ने की तैयारी कर ली है. यह ब्लू टिक फीचर आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों ही प्लैटफॉर्म्स पर देखने को मिल जाएगा.

Facebook-insta यूजर्स को झटका, meta लाया ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान, देने होंगे इतने रुपये 8

Price: अगर आप सोच रहे हैं कि इस फीचर के लिए आपको कितने रुपये चुकाने पड़ेंगे तो बता दें फेसबुक और इंस्टाग्राम वेब के लिए 992 रुपये, और फेसबुक और इंस्टाग्राम के मोबाइल वर्जन के लिए 1,240 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं.

Facebook-insta यूजर्स को झटका, meta लाया ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान, देने होंगे इतने रुपये 9

Separate Subscription: जानकारी के लिए बता दें मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम चैनल के माध्यम से नए सब्सक्रिप्शन प्लान का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि- फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों ही यूजर्स को इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं, लेकिन इनके लिए यूजर्स को अलग-अलग सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा.

Facebook-insta यूजर्स को झटका, meta लाया ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान, देने होंगे इतने रुपये 10

Age: अगर आप सोच रहे हैं कि इस सर्विस का फायदा कौन उठा सकते हैं तो बता दें, इसका फायदा उठाने के लिए यूजर की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. ऐज वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स को सरकारी आईडी भी जमा करना पड़ सकता है.

Facebook-insta यूजर्स को झटका, meta लाया ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान, देने होंगे इतने रुपये 11

Rollout: कंपनी ने शुरूआती दौर में इस फीचर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए लॉन्च करने वाली है. लेकिन, आने वाले कुछ ही समय में यह फीचर बाकी देशों तक भी पहुंचा दिया जाएगा.

Facebook-insta यूजर्स को झटका, meta लाया ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान, देने होंगे इतने रुपये 12

Expectations: इस सुब्स्क्रिप्शन फीचर को लॉन्च करने के पीछे कंपनी को मोटी कमाई की उम्मीद है. अब यह देखने की बात होगी की यूजर्स इस फीचर को किस हद तक अपनाते हैं.

Exit mobile version