Apple Store Saket: दिल्ली में ऐपल का पहला स्टोर खुला, Tim Cook ने ग्राहकों का स्वागत किया
दिल्ली में ऐपल का स्टोर साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में खुला है. 'ऐपल साकेत' नाम के इस स्टोर का डिजाइन दिल्ली के पुराने दरवाजों से प्रेरित है. हालांकि आकार में यह मुंबई के स्टोर से छोटा है.
Apple Store Saket: दुनिया की लीडिंग कंज्यूमर क्टेक्नोलॉजी कंपनी ऐपल का देश की राजधानी दिल्ली में पहला स्टोर बृहस्पतिवार से खुल गया. इस मौके पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने ग्राहकों का स्वागत किया.
दिल्ली में ऐपल का स्टोर साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में खुला है. ‘ऐपल साकेत’ नाम के इस स्टोर का डिजाइन दिल्ली के पुराने दरवाजों से प्रेरित है. हालांकि आकार में यह मुंबई के स्टोर से छोटा है.
मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो ड्राइव मॉल में ऐपल का स्टोर बीते मंगलवार को खुला. बताया जाता है कि ऐपल साकेत स्टोर आकार में मुंबई के स्टोर का आधा है. साकेत स्टोर में कंपनी की रिटेल टीम में 70 से अधिक सदस्य हैं जो देश के 18 राज्यों से हैं और अलग-अलग भाषाएं बोल सकते हैं.
टिम कुक ने अपने भारत दौरे पर पीएम मोदी से भी मुलाकात की है. आईफोन मेकर कंपनी दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में निवेश करना चाहती है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मुलाकात की है.
पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी सूत्रों ने बताया कि टिम कुक ने भारत में कलपुर्जे की आपूर्ति के लिए अपने बेस काे बढ़ाने में सरकार से समर्थन देने का अनुरोध किया है.