चैट लॉक से लेकर एडिट मैसेज तक, WhatsApp पर जोड़े गए ये स्पेशल फीचर्स, देखें पूरी लिस्ट
व्हाट्सएप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए हर कुछ समय में नये फीचर्स को इंट्रोड्यूस करते रहता है. इन फीचर्स की बदौलत आपका काम आसान होने के साथ-साथ ऐप पर दी जाने वाली सेफ्टी और सिक्योरिटी भी काफी बेहतर हो जाती है.
WhatsApp: व्हाट्सएप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए हर कुछ समय में नये फीचर्स को इंट्रोड्यूस करते रहता है. इन फीचर्स की बदौलत आपका काम आसान होने के साथ-साथ ऐप पर दी जाने वाली सेफ्टी और सिक्योरिटी भी काफी बेहतर हो जाती है. इस स्टोरी में आज हम आपको व्हाट्सएप के कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी बदौलत यूजर्स का इस ऐप को इस्तेमाल करने का अनुभव पूरी तरह से बदलकर रह गया है. तो चलिए इन फीचर्स की लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
Edit Message Feature: कई बारऐसा होता है कि हम किसी को मैसेज करते हैं जिनमें अशुद्धियां रह जाती हैं. व्हाट्सएप का एडिट मैसेज फीचर ऐसे ही समय में काम में आता है. इस फीचर की मदद से आप भेजे हुए मैसेज को एडिट कर सकते हैं. मैसेज को एडिट करने के लिए आपको उस मैसेज को टैप करके रखना है जिसे आप एडिट करना चाहते हैं. इसके बाद आपको ऊपर की तरफ दिए थ्री-डॉट पर क्लिक कर एडिट ऑप्शन को चुनना होगा. इसके बाद टेक्स्ट में बदलाव करने के लिए टिक ऑप्शन पर क्लिक कर दें. जानकारी के लिए बता दें इस फीचर का इस्तेमाल आप मैसेज भेजे जाने के 15 मिनट के भीतर ही कर सकते हैं.
Screen Sharing Feature: व्हाट्सएप ने इस फीचर को कुछ ही समय पेश किया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को सामने वाले यूजर के साथ शेयर कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से अब यूजर के लिए वीडियो कॉलिंग के दौरान प्रेजेंटेशन शेयर करना और भी आसान हो गया है.
Chat Lock Feature: व्हाटएप का यह नया फीचर काफी काम का है. यह फीचर उस समय काम में आता है जब आप किसी खास चैट को लॉक करके रखना चाहते हैं. इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए आपको चैट के प्रोफाइल सेक्शन में जाना होगा और चैट लॉक फीचर पर टैप करना होगा. बता दें जब भी आप किसी चैट को लॉक करेंगे वह एक अन्य फोल्डर में चला जाएगा जिसके बाद उसे सिर्फ पिन या फिंगरप्रिंट की मदद से ही खोला जा सकेगा.
Silence Unknown Calls Feature: कई बार ऐसा होता है कि आपके व्हाट्सएप पर किसी अनजान नंबर से कॉल्स आने लगते हैं. व्हाट्सएप का यह फीचर उसी समय काम में आता है. आप ऐसे कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए प्राइवेसी सेटिंग्स बदलकर किसी जाने पहचाने फोन नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं या अनजान कॉल करने वालों की कॉल को साइलेंस करने के ऑप्शन को भी चुन सकते हैं.
Hide Online Presence Feature: आप अगर चाहें तो व्हाट्सएप पर अपने ऑनलाइन प्रजेंस को छिपा भी सकते हैं. इस फीचर का अगर आप इस्तेमाल करेंगे तो किसी को भी पता नहीं चलेगा की आप ऑनलाइन हैं या फिर ऑफलाइन. इस फीचर को इनेबल कर आप अपने आप को बाकि यूजर्स से छिपा कर रख सकते हैं.