UPI Payment: फीचर फोन से भी संभव है यूपीआई पेमेंट, ये रहा तरीका

UPI Payment on Feature Phone - अगर आपको लगता है कि यूपीआइ पेमेंट का तरीका सिर्फ स्मार्टफोन तक सीमित है, तो जरा ठहरिए. सरकार ने कुछ समय पहले फीचर फोन यूजर्स के लिए भी यूपीआइ पेमेंट का ऑप्शन उपलब्ध कराया है.

By Rajeev Kumar | June 19, 2023 11:52 AM
undefined
Upi payment: फीचर फोन से भी संभव है यूपीआई पेमेंट, ये रहा तरीका 7

Feature Phone UPI Payment – यूपीआइ पेमेंट ने लोगों की आदत कुछ ऐसी बदल दी है कि अब उन्होंने पॉकेट में कैश रखना ही बंद कर दिया है. अगर आपको लगता है कि यूपीआइ पेमेंट का तरीका सिर्फ स्मार्टफोन तक सीमित है, तो जरा ठहरिए.

Upi payment: फीचर फोन से भी संभव है यूपीआई पेमेंट, ये रहा तरीका 8

सरकार ने कुछ समय पहले फीचर फोन यूजर्स के लिए भी यूपीआइ पेमेंट का ऑप्शन उपलब्ध कराया है. फीचर फोन यूजर्स यूपीआइ 123PAY की मदद से डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.

Upi payment: फीचर फोन से भी संभव है यूपीआई पेमेंट, ये रहा तरीका 9

यूपीआइ 123PAY एक एनपीसीआइ का इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम है, जिसे फीचर फोन के लिए पेश किया गया है. आज के समय में फीचर फोन इन-बिल्ट यूपीआइ 123PAY फंक्शन के साथ आते हैं.

Upi payment: फीचर फोन से भी संभव है यूपीआई पेमेंट, ये रहा तरीका 10

इस सर्विस के जरिये फीचर फोन यूजर चार तरीकों से पेमेंट कर सकते हैं. इनमें आइवीआर नंबर पर कॉल करना, ऐप के जरिये, मिस्ड कॉल से पेमेंट और प्रॉक्सिमिटी साउंड बेस्ड पेमेंट शामिल है.

Upi payment: फीचर फोन से भी संभव है यूपीआई पेमेंट, ये रहा तरीका 11

सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट को फीचर फोन नंबर से लिंक करना होगा. इसके बाद अपने बैंक कार्ड डिटेल्स के जरिये यूपीआइ पिन सेट करना है. अब आइवीआर नंबर (08045163666, 08045163581, या 6366200200) पर अपने फीचर फोन से कॉल करना है.

Upi payment: फीचर फोन से भी संभव है यूपीआई पेमेंट, ये रहा तरीका 12

इसके बाद मेन्यू ओपन होगा, यहां दिये गये ऑप्शन में से ‘मनी ट्रांसफर’ का ऑप्शन चुनना है. अब कॉन्टेक्ट मेन्यू ओपन होगा. आपको वह नंबर चुनना है, जिसे आप यूपीआइ के जरिये पैसे भेजना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version