24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google I/O 2023: गूगल के एनुअल इवेंट में क्या निकलेगा खास? जानें कब और कैसे देखें LIVE

Tech News Updates Today: टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Google का एनुअल इवेंट आज होने जा रहा है. इस इवेंट में यूजर्स के लिए कई नयी और खास पेशकश की जाएगी. पिछले कुछ दिनों से मार्केट में गूगल के एनुअल डेवलपर्स इवेंट की चर्चा हो रही है. इसी के साथ यूजर्स को भी बेसब्री से कंपनी के इस इवेंट का इंतजार है. इन सबके साथ आज टेक जगत में क्या हलचल है? ऑटो इंडस्ट्री में क्या कुछ नया हो रहा है? टेक ऐंड ऑटो सेक्टर की दिनभर की बड़ी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

Google I/O 2023 का इंतजार खत्म

गूगल अपने Google I/O 2023 इवेंट को ऑर्गनाइज करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी के सबसे बड़े इवेंट का आयोजन आज रात यानी 10:30 बजे से शुरू होगा. गूगल का एनुअल इवेंट थोड़ी देर में शुरू होने जा रहा है. इस इवेंट में कई नयी और खास पेशकश होनी है. मार्केट में गूगल के एनुअल डेवलपर्स इवेंट की चर्चा हो रही है. यूजर्स को भी बेसब्री से कंपनी के इस इवेंट का इंतजार है. गूगल का एनुअल डेवलपर्स इवेंट आज कैलिफोर्निया में आयोजित होना है. इस इवेंट में कंपनी कई गैजेट्स और नयी टेक्नोलॉजी को पेश करेगी. गूगल इस इवेंट को वर्ष 2008 हर साल आयोजित करती आ रही है.

Google I/O 2023 के बारे में खास बातें जानें

गूगल का एनुअल डेवलपर्स इवेंट आज यानी 10 मई को होने जा रहा है. यह इवेंट कैलिफोर्निया के एक शहर माउंटेन व्यू (Mountain View, California) में आयोजित किया गया है. गूगल का यह इवेंट कैलिफोर्निया के समयानुसार सुबह 10 बजे लाइव होगा. भारतीय समयानुसार गूगल का इवेंट आज रात 10:30 बजे लाइव होगा. कंपनी के एनुअल डेवलपर्स इवेंट को आप घर बैठे गूगल के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख सकते हैं.

Google I/O 2023: गूगल का इवेंट कहां देख सकते हैं?

गूगल के इस इवेंट को यूजर्स यूट्यूब के जरिये देख सकते हैं. यूट्यूब पर गूगल के 10.9 मिलियन सब्सक्राइबर्स वाले ऑफिशियल चैनल पर इस इवेंट को लाइव देखा जा सकता है. गूगल के इस इवेंट को यूजर्स गूगल के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर देख सकते हैं. इसके साथ ही, इवेंट से जुड़ी जानकारियों पर लेटेस्ट अपडेट के लिए io.google.com पर साइन-अप भी कर सकते हैं.

Google I/O 2023: क्या-क्या लॉन्च हो सकता है?

गूगल के एनुअल डेवलपर्स इवेंट में नयी चीजें सामने आ सकती हैं, उन नामों में Pixel 7A, Pixel Tablet, Android 14, Pixel Fold, Pixel Buds A और Pixel Watch 2 शामिल हैं. इसके अलावा, Pixel 8 Series का टीजर भी कंपनी दिखा सकती है. इसके साथ ही, गूगल अपने AI टूल Bard पर भी कुछ अपडेट दुनिया के साथ शेयर कर सकती है.

एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा- ट्विटर पर वॉयस-वीडियो कॉल

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने पिछले साल सोशल मीडिया साइट के लिए नये प्लान के संकेत देते हुए - Twitter 2.0 The Everything App लिखा था. मस्क ने कहा था कि प्लैटफॉर्म पर एनक्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज (DMs), लॉन्ग-टर्म ट्वीट और पेमेंट्स जैसे नये फीचर्स मिलेंगे. अब मस्क ने ट्वीट कर इस बारे में पुष्टि कर दी है. एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा, जल्द ही इस प्लैटफॉर्म पर आप अपने हैंडल से वॉयस और वीडियो चैट कर पाएंगे, इसके साथ ही दुनियाभर में किसी से भी बिना फोन नंबर के कहीं से भी बात कर सकेंगे आप.

ट्विटर पर जल्द आ रहे वॉयस और वीडियो कॉलिंग फीचर

एलन मस्क ने ट्विटर पर आनेवाले नये फीचर को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने ट्विटर पर आनेवाली कॉल्स और एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सहित कई नये फीचर्स के बारे में बताया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलन मस्क ने पिछले साल 'ट्विटर 2.0 द एवरीथिंग ऐप' प्लान को मंजूरी दी थी. इसमें लॉन्गफॉर्म ट्वीट्स, एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज और पेमेंट्स जैसी विशेषताएं होने की बात उन्होंने बतायी थी.

Apple Pride Edition: ऐपल स्टोर पर बिक्री

ऐपल प्राइड एडिशन स्पोर्ट बैंड्स 41mm और 45mm साइज में मिलेंगे. ये बैंड्स ऐपल वॉच सीरीज 3 और हायर वॉच के लिए फिट रहेंगे. वहीं, नये प्राइड कलेक्शन वॉच फेस और iPhone वॉलपेपर अगले हफ्ते से उपलब्ध हो जाएंगे. यूजर्स इन्हें watchOS 9.5 और iOS 16.5 सपोर्ट वाली वॉच में इस्तेमाल कर सकेंगे. कुछ ऐपल स्टोर पर नये प्राइड स्पोर्ट बैंड की बिक्री 24 मई से होगी.

Apple Band Pride Edition: कीमत और उपलब्धता

Apple Band Pride Edition की कीमत 4,500 रुपये है. वहीं, प्राइड एडिशन नाइक स्पोर्ट लूप की कीमत 3900 रुपये है. इसे आज से ही apple.com/in और Apple Store app से बुक किया जा सकता है. ऐपल के नये प्राइड स्पोर्ट्स बैंड्स को 23 मई से ऐपल स्टोर से खरीदा जा सकेगा. वहीं, इन्हें ऐपल ऑनलाइन स्टोर से बुक किया जा सकेगा.

Apple Pride: नये वॉच फेस और बैंड लॉन्च

ऐपल ने नये वॉच फेस और वॉच बैंड्स लॉन्च किये हैं. ऐपल ने इन बैंड्स और वॉच फेस को LGBTQ कम्युनिटी के सपोर्ट में लॉन्च किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जून माह को Pride Month के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. इस माह LGBTQ कम्युनिटी दुनियाभर में परेड और कई इवेंट आयोजित करती है. इसे ध्यान में रखते हुए ऐपल ने LGBTQ कम्युनिटी के लिए नये ऐपल वॉच फेस और बैंड्स को लॉन्च किया है. इसके अलावा ऐपल ने अपने प्राइड कलेक्शन के लिए नये वॉच फेस और iPhone यूजर्स के लिए नये वॉलपेयर रिलीज किये हैं.

Google I/O 2023: क्या-क्या हो सकता है लॉन्च?

गूगल के  एनुअल डेवलपर्स इवेंट में नयी चीजें सामने आ सकती हैं, उन नामों में Pixel 7A, Pixel Tablet, Android 14, Pixel Fold, Pixel Buds A और Pixel Watch 2 शामिल हैं. इसके अलावा, Pixel 8 Series का टीजर भी कंपनी दिखा सकती है. इसके साथ ही, गूगल अपने AI टूल Bard पर भी कुछ अपडेट दुनिया के साथ शेयर कर सकती है.

Google I/O 2023: गूगल का इवेंट कहां देख सकते हैं?

गूगल के इस इवेंट को यूजर्स यूट्यूब के जरिये देख सकते हैं. यूट्यूब पर गूगल के 10.9 मिलियन सब्सक्राइबर्स वाले ऑफिशियल चैनल पर इस इवेंट को लाइव देखा जा सकता है. गूगल के इस इवेंट को यूजर्स गूगल के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर देख सकते हैं. इसके साथ ही, इवेंट से जुड़ी जानकारियों पर लेटेस्ट अपडेट के लिए io.google.com पर साइन-अप भी कर सकते हैं.

गूगल का इवेंट कितने बजे होगा लाइव?

गूगल का एनुअल डेवलपर्स इवेंट कैलिफोर्निया के समयानुसार सुबह 10 बजे लाइव होगा. हालांकि, भारतीय समयानुसार गूगल का इवेंट आज रात 10:30 बजे लाइव होगा.

Google I/O 2023: कब और कहां हो रहा है?

गूगल का यह इवेंट आज यानी 10 मई को होने जा रहा है. यह इवेंट कैलिफोर्निया के एक शहर माउंटेन व्यू (Mountain View, California) में आयोजित किया गया है.

Google I/O 2023: कई नयी और खास पेशकश

टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Google का एनुअल इवेंट आज होने जा रहा है. इस इवेंट में यूजर्स के लिए कई नयी और खास पेशकश की जाएगी. पिछले कुछ दिनों से मार्केट में गूगल के एनुअल डेवलपर्स इवेंट की चर्चा हो रही है. इसी के साथ यूजर्स को भी बेसब्री से कंपनी के इस इवेंट का इंतजार है. गूगल का अपकमिंग एनुअल डेवलपर्स इवेंट 10 मई को कैलिफोर्निया में आयोजित होना है. इस इवेंट में कंपनी कई सारे गैजेट्स और नयी टेक्नोलॉजी को दुनिया के सामने रखेगी. इस इवेंट को गूगल साल 2008 हर साल आयोजित करती आ रही है. कंपनी के एनुअल डेवेलपर्स इवेंट को आप घर बैठे गूगल के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें