18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Technology News 6 May 2023: व्हाट्सऐप पर इंटरनेशनल नंबर से आ रहे कॉल और मैसेज बना सकते हैं कंगाल, रहें सावधान

Technology News Updates 6 May 2023: ई-कॉमर्स वेबसाइट्स अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सेल चल रही है. आप अगर स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, एसी, फ्रिज, कूलर जैसे प्रोडक्ट लेना चाहते हैं, तो यह अच्छा मौका है. आज टेक जगत में और क्या हलचल है? ऑटो सेक्टर में क्या कुछ नया हो रहा है? टेक ऐंड ऑटो सेक्टर की दिनभर की बड़ी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ.

लाइव अपडेट

ऑनलाइन वर्क का झांसा

व्हाट्सऐप के एक नये स्कैम में लोगों को अनजाने अंतरराष्ट्रीय फोन नंबरों से व्हाट्सऐप पर कॉल और मैसेज आ रहे हैं. अधिकांश मामलों में सेंडर खुद को कंपनी का एचआर अधिकारी बताते हैं और ऑनलाइन वर्क जैसे पार्ट-टाइम काम ऑफर करते हैं. इस तरह के ज्यादातर कॉल +62 (इंडोनेशिया का कोड) +84 (वियतनाम) और +223 (माली) से शुरू होने वाले नंबरों से भारतीय यूजर्स को किये जा रहे हैं. यूजर्स को यूट्यूब वीडियोज पर 'लाइक' बटन प्रेस करने की जॉब के बदले पैसे ऑफर किये जाते हैं. ऐसे यूजर्स से मलीशियस ऐप इंस्टॉल कराये जाते हैं और बंदा जाल में फंस जाता है.

अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आ रहे कॉल और मैसेज से रहें सावधान

व्हाट्सऐप अब स्पैम और मार्केटिंग मैसेज के लिए ज्यादा यूज किया जाने लगा है. यही कारण है कि लाखों लोग व्हाट्सऐप पर अलग-अलग तरह के फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं. अब इस प्लैटफॉर्म पर एक नये तरह का स्कैम सामने आया है, जो व्हाट्सऐप पर कॉल कर किया जा रहा है.

नौकरियों के लिए डिग्री का महत्व कम

लिंक्डइन शोध में खुलासा हुआ कि भारत में 76 प्रतिशत पेशेवर मानते हैं कि 20 साल पहले की तुलना में अब नौकरियों के लिए डिग्री का महत्व कम हो गया है. सेंससवाइड ने यह शोध 18 वर्ष से ज्यादा आयु वाले 1,000 से ज्यादा पेशेवरों से इसी वर्ष 6-12 अप्रैल के बीच की बातचीत के आधार पर किया है.

नये स्किल्स सीख रहे भारतीय प्रोफेशनल्स

भारतीय प्रोफेशनल्स का एक बड़ा वर्ग मानता है कि भविष्य में कंपनियां तरह-तरह के कौशल जानने और विभिन्न क्षेत्रों में अनुभव वाले प्रोफेशनल्स को किसी एक फील्ड की स्पेशलाइजेशन रखने वाले पेशेवर की तुलना में प्रेफरेंस देंगे. वर्किंग प्रोफेशनल्स के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म लिंक्डइन ने एक स्टडी के बाद यह जानकारी दी है.

Samsung Galaxy F04 पर बंपर डिस्काउंट

Samsung Galaxy F04 (64GB+4GB RAM) को आप फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन की MRP 11,499 रुपये है और इसे 39% डिस्काउंट के बाद महज 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस पर कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं. सैमसंग एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10% कैशबैक मिलनेवाला है. इसके साथ ही कई और ऑफर्स भी हैं.

UPI PIN की जरूरत नहीं, एक टैप में होगा पेमेंट

PhonePe यूजर्स के लिए गुड न्यूज है. फोन पे ने UPI पिन के बिना पेमेंट करना आसान बना दिया है. कंपनी ने अपने ऐप पर UPI Lite फीचर पेश कर दिया है. UPI Lite फीचर यूजर्स को छोटे पेमेंट्स को आसान बनाने की अनुमति देती है. यह ऑनलाइन पेमेंट को फास्ट बनाती है. UPI Lite यूजर्स को पिन डाले बिना अपने UPI Lite अकाउंट से एक टैप में 200 रुपये तक भेजने की अनुमति देता है. यह फीचर यूजर के अनुभव को और बढ़िया बना देगी.

टीटीडी के फर्जी ऐप्स और वेबसाइट्स बंद

टीटीडी आईटी डिवीजन के महाप्रबंधक एलएम संदीप ने आंध्र प्रदेश प्रौद्योगिकी सेवा और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं और टीटीडी के फर्जी ऐप्स और वेबसाइट्स को बंद करने की पहल की. रियलटाइम में नकली वेबसाइट्स और मोबाइल एप्लिकेशन का पता लगाने के लिए, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम उन्नत ब्रांड प्रबंधन तकनीकों का उपयोग कर रहा है.

तिरुपति मंदिर : भक्तों को चूना लगानेवाली फर्जी वेबसाइट्स बंद

लोगों को ऑनलाइन ठगनेवाले अब भगवान और भक्तों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर मंदिर के नाम पर चलनेवाली 41 फर्जी वेबसाइट्स पर कार्रवाई हुई है. अधिकारियों ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के नाम से बनायी गई 41 फर्जी वेबसाइटों को बंद कर दिया, जिनके पेज आधिकारिक पेज से मिलते-जुलते थे.

Technology News Live: आईफोन पर 20 हजार का एक्सचेंज ऑफर

iPhone 14 की खरीद पर अच्छा-खासा एक्सचेंज ऑफर भी है. अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर 20,000 रुपये तक की छूट मिलेगी. शर्त यह है कि आपका फोन ज्यादा पुराना न हो, और उसकी कंडीशन ठीक-ठाक हो. इन सभी ऑफर्स की पूरी वैल्यू पा लेने पर आईफोन 14 को आप 40 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं.

Technology News Live: iPhones 14 मिल रहा आधी कीमत में

अमेजन की सेल में Apple iPhone 14 ग्राहकों को 39,999 रुपये में मिल सकता है. इस स्मार्टफोन की एमआरपी 79,900 रुपये है, जबकि सेल में 15 प्रतिशत के फ्लैट डिस्काउंट के साथ आपको यह 67,999 पर दिया जा रहा है. इसे ICICI Bank और Kotak Bank कार्ड से खरीदने पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा. साथ में, अमेजन पे क्रेडिट कार्ड से 2,331 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं. साथ ही, 5 हजार रुपये के अमेजन पे रिवार्ड्स भी मिलेंगे.

Technology News Live: 'बाय वन गेट वन फ्री' ऑफर भी

फ्लिपकार्ट की सेल में ग्राहकों को कई प्रोडक्ट पर 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ ही, कई प्रोडक्ट पर कंपनी 'बाय वन गेट वन' का ऑफर भी दे रही है. फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन पर एमआरपी पर सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रहा है. फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को 'फ्लिपकार्ट पे लेटर' का भी ऑप्शन दे रही है.

Technology News Live: इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर ऑफर

अमेजन की सेल में स्मार्टफोन, एसी, फ्रिज, कूलर को सस्ते दाम में खरीदे जा सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर 64 प्रतिशत तक का डिस्काउंट है. स्मार्ट टीवी पर 54 प्रतिशत का डिस्काउंट, किचन एप्लाएंसेज पर 80 प्रतिशत का डिस्काउंट है. अमेजन से आधे दाम पर एयर कंडीशनर खरीदने का मौका है. वहीं, प्रिंटर की खरीद पर 40 प्रतिशत तक की छूट का फायदा उठाया जा सकता है.

Amazon और Flipkart सेल में क्या हैं बैंक ऑफर्स?

Flipkart अपने यूजर्स को SBI क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. साथ ही, यूजर्स को ईएमआई का ऑप्शन भी मिल जाएगा. सेल में अमेजन के बैंक ऑफर्स की बात करें, तो यूजर्स को आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक में 10 प्रतिशत डिस्काउंट का ऑफर दिया जा रहा है. साथ ही, अमेजन पे पर भी 5 प्रतिशत का डिस्काउंट है.

स्मार्टफोन से लेकर कपड़ों तक पर डिस्काउंट ऑफर

अमेजन और फ्लिपकार्ट, दोनों ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर स्मार्टफोन और होम प्रोडक्ट्स से लेकर कपड़ों तक पर डिस्काउंट ऑफर चल रहा है. दोनों ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स पर शानदार बैंक ऑफर्स भी हैं. अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही जगहों पर अलग अलग बैंक ऑफर ग्राहकों को दिये जा रहे हैं.

Flipkart और Amazon पर चल रही समर सेल में मिलेगी बेस्ट डील

ई-कॉमर्स वेबसाइट्स अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सेल चल रही है. आप अगर स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, एसी, फ्रिज, कूलर जैसे प्रोडक्ट लेना चाहते हैं, तो यह अच्छा मौका है. दोनों ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स पर कंपनियां शानदार ऑफर्स दे रही हैं. अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों कंपनियों में एक साथ सेल शुरू होने से ग्राहक आसानी से बेस्ट डील्स पा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें