Maruti Suzuki डिजिटल प्लैटफॉर्म पर बढ़ाएगी विज्ञापन खर्च, कहा- लोग पसंद कर रहे रील्स, शॉर्ट्स वीडियो
Maruti Suzuki Digital Ad Share - सोशल मीडिया कंपनी मेटा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के बाद मारुति सुजुकी इंडिया के मार्केटिंग एक्सक्यूटिव डायरेक्टर राम सुरेश अकेला ने कहा कि अब विज्ञापन के कुल खर्च में डिजिटल का हिस्सा बढ़कर 30 से 32 फीसदी हो गया है.
Maruti Suzuki India Digital Ad-Share – देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मेकर कंपनी सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपने कुल विज्ञापन खर्च में डिजिटल माध्यम की हिस्सेदारी को एक-तिहाई पर स्थिर करने का मन बना लिया है. सोशल मीडिया दिग्गज मेटा के एक कार्यक्रम में मारुति के कार्यकारी निदेशक (Marketing) राम सुरेश अकेला ने कहा कि कुल विज्ञापन खर्च में डिजिटल माध्यम की हिस्सेदारी बढ़कर 30-32 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने कुल विज्ञापन व्यय में डिजिटल माध्यम की हिस्सेदारी को एक-तिहाई पर स्थिर करने का मन बना लिया है.
सोशल मीडिया दिग्गज मेटा के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आये मारुति के कार्यकारी निदेशक (विपणन) राम सुरेश अकेला ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि कुल विज्ञापन व्यय में डिजिटल माध्यम की हिस्सेदारी बढ़कर 30-32 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
मारुति के विज्ञापन व्यय में डिजिटल हिस्सेदारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हम अपने मुकाम पर लगभग पहुंच ही गए हैं, बस थोड़ा और.
इसके साथ ही उन्होंने कुल विज्ञापन व्यय में डिजिटल माध्यम की हिस्सेदारी के स्थिर होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इसी तरह की उम्मीद है.
अकेला ने कहा कि वाहन उद्योग के नजरिये से देखने पर टेलीविजन अब भी किसी वाहन विनिर्माता के लिए विज्ञापन का परंपरागत पसंदीदा स्थल है. हालांकि, डिजिटल विज्ञापन का जोर बढ़ा है.
उन्होंने कहा कि 30 सेकेंड से कम अवधि वाले रील्स और शॉर्ट्स वीडियो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और मारुति भी इस पर ध्यान दे रही है. उन्होंने रील्स पर होने वाले व्यय में बढ़ोतरी की संभावना भी जतायी. (भाषा इनपुट के साथ)