Chetak Electric Scooter के लिए अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार, Bajaj Auto ने किया बड़ा ऐलान
Bajaj Auto Ltd अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak का मासिक उत्पादन बढ़ाकर जून तक लगभग 10,000 यूनिट करने जा रही है. कंपनी अपनी सप्लाई चेन से जुड़ी बाधाओं को दूर कर रही है.
Bajaj Chetak Electric Scooter: वाहन कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड (Bajaj Auto Ltd) अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक (Chetak) का मासिक उत्पादन बढ़ाकर जून तक लगभग 10,000 यूनिट करने जा रही है. कंपनी अपनी सप्लाई चेन से जुड़ी बाधाओं को दूर कर रही है.
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ब्रांड का बिक्री नेटवर्क बढ़ाते हुए कंपनी ने अपनी आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ी बाधाओं को दूर किया है. कंपनी की सितंबर तक चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लगभग 150 अधिकृत शोरूम खोलने की योजना है.
कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए उत्पादन बढ़ा रही है. बजाज ऑटो के कार्यपालक निदेशक राकेश शर्मा ने कहा, हम जून तक 10,000 इकाई तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. यह आपूर्ति श्रृंखला का मुद्दा है.
बजाज ऑटो के कार्यपालक निदेशक राकेश शर्मा ने कहा कि कंपनी प्रति महीने 5,000 इकाई के लक्ष्य तक पहुंच गई है और अगले महीने 7,000 इकाई पर पहुंच जाएगी. बजाज ऑटो उत्पादन की योजना बनाने के लिए इसका आकलन करेगी कि भविष्य के लिए मांग कैसी है.
राकेश शर्मा ने कहा कि कंपनी को पहले कुछ आपूर्तिकर्ताओं पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता होने से परेशानी का सामना करना पड़ा था. वे कुछ कल-पुर्जों की आपूर्ति नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने कहा, हमने पहली तिमाही में इसका समाधान कर लिया और यह हमें कुछ भरोसा दे रहा है.