15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tech & Auto News Update: Honda की मिडसाइज SUV का नाम होगा Elevate

Tech and Auto News Today Updates - साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी हर दिन हमारी जिंदगी आसान बनाती जा रही है. अब बैंक से पैसे निकालने को ही ले लें. पहले बैंकों से पैसे निकालने के लिए लंबी लाइन लगती थी. इसके बाद एटीएम आया. उसके बाद UPI बेस्ड पेमेंट ने लोगों की राह आसान बना दी. अब नयी टेक्नोलॉजी आयी है, जिसमें आपको UPI, क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी. आप केवल अपना चेहरा दिखाकर पेमेंट कर सकते हैं. Airtel Payment Bank ने यह सर्विस शुरू की है.

लाइव अपडेट

Honda की मिडसाइज SUV जून के पहले हफ्ते में आयेगी

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा भारत में जल्द ही अपनी मिड साइज एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) पेश करने जा रही है. कंपनी ने ऑफिशियली इसके नाम का ऐलान भी कर दिया है. Honda Car India इंडिया ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इसे Honda Elevate नाम दिया है.

Google Pixel 7A स्मार्टफोन होगा लॉन्च!

Google I/O 2023 में Google Pixel सीरीज का अपना स्मार्टफोन Pixel 7A को लॉन्च कर सकता है. 2022 में हुए इवेंट में गूगल ने Pixel 6A को लॉन्च किया था. गूगल इंडिया ने ट्वीट करके अगले पिक्सल स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट की जानकारी भी दी है. हालांकि, कंपनी ने 11 मई को लॉन्च होने वाले हैंडसेट के नाम का खुलासा नहीं किया है.

Google I/O 2023 इवेंट 10 मई से होगा शुरू

गूगल अपना साल का सबसे बड़ा इवेंट Google I/O 2023 10 मई से शुरू करने जा रहा है. इवेंट में गूगल अपने Pixel और Nest के कई डिवाइस लॉन्च करेगा. इसके साथ ही गूगल एंड्रॉयड 14 के फीचर्स और AI चैटबॉट बार्ड के बारे में भी कुछ जानकारी दे सकता है.

Galaxy M33 5G Discount Offer

Samsung के मिड-बजट स्मार्टफोन Galaxy M33 5G पर भारी डिस्काउंट ऑफर है. फोन को 1000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है. फोन को Amazon डिस्काउंट ऑफर में मात्र 1000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा. यह एक 6000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन है, जो 16GB रैम सपोर्ट के साथ आता है.

सर्वे में कैसे शहरों के कितने लोग थे शामिल?

लोकलसर्किल्स के इस सर्वे में देश के 331 जिलों के 32,000 लोगों की राय ली गई. इनमें 66 प्रतिशत पुरुष और 34 प्रतिशत महिलाएं थीं. सर्वे में शामिल 39 प्रतिशत लोग पहली श्रेणी के शहरों से, 35 प्रतिशत दूसरी श्रेणी और 26 प्रतिशत तीसरी और चौथी श्रेणी के शहरों और ग्रामीण जिलों के थे.

कितने लोग बने शिकार, कितने बाल-बाल बचे?

सर्वे में शामिल 30 प्रतिशत परिवारों में से कोई एक सदस्य वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार बना है. वहीं, नौ प्रतिशत ने कहा कि उनके परिवार के कई सदस्य इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार बने. 57 प्रतिशत का कहना था कि वे और उनके परिवार का कोई भी सदस्य इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार बनने से बच गए. चार प्रतिशत ने इस बारे में स्पष्ट रूप से अपनी राय नहीं बतायी.

वेबसाइट, एटीएम कार्ड, अकाउंट फ्रॉड

सर्वे के अनुसार, 13 प्रतिशत लोगों का कहना था कि वेबसाइट द्वारा उनसे पैसा ले लिया गया, लेकिन प्रोडक्ट नहीं भेजा गया. 10 प्रतिशत ने कहा कि वे एटीएम कार्ड धोखाधड़ी का शिकार बने. अन्य 10 प्रतिशत ने कहा कि उनके साथ बैंक अकाउंट धोखाधड़ी की गई. वहीं 16 प्रतिशत ने बताया कि उनको कुछ अन्य तरीके अपनाकर चूना लगाया गया.

23% लोग हुए क्रेडिट या डेबिट कार्ड फ्रॉड का शिकार

सर्वे में 23 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे क्रेडिट या डेबिट कार्ड धोखाधड़ी का शिकार बने. वहीं, 13 प्रतिशत का कहना था कि उन्हें खरीद, बिक्री और वर्गीकृत साइट उपयोगकर्ताओं द्वारा धोखा दिया गया.

3 साल में 39% भारतीय पर‍िवार बने ऑनलाइन फ्रॉड का श‍िकार

लगभग 39 प्रतिशत भारतीय परिवार पिछले तीन साल के दौरान ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार बने हैं. इनमें से सिर्फ 24 प्रतिशत को ही उनका पैसा वापस मिल पाया है. लोकलसर्किल्स की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.

आधार से जुड़े मोबाइल नंबर का वेरीफिकेशन हुआ आसान

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर नयी सुविधा की शुरुआत की है. इसकी मदद से लोग आधार से जुड़े मोबाइल फोन और ई-मेल आईडी काे आसानी से वेरीफाई करा सकेंगे.

आधार से जुड़ी नयी सर्विस शुरू

आधार से जुड़ी एक नयी सेवा की शुरुआत हुई है. कुछ मामलों में ऐसा देखा गया है कि लोगों को पता ही नहीं होता है कि उनका कौन सा मोबाइल नंबर उनके आधार से जुड़ा हुआ है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.

देना होगा आधार कार्ड नंबर

फेस रिकग्निशन के साथ यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आधार कार्ड नंबर देना होगा. इससे बैंक के लिए यूजर को वेरिफाई करना संभव हो सकेगा. इस सुविधा से उन लोगों को सहूलियत मिलेगी, जिन्हें बैंक में बार-बार फिंगरप्रिंट मैच कराना पसंद नहीं.

आधार एनेबल्ड पेमेंट सर्विस

एयरटेल पेमेंट बैंक से यूजर्स फेस दिखाकर ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे. साथ ही, मिनी स्टेटमेंट और बैंक बैलेंस की जानकारी भी पा सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह कि जिनका एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट नहीं हैं, तो भी वे NPCI की गाइडलाइन के तहत पैसों का लेनदेन कर पाएंगे.

चेहरे से कैसे होगा पेमेंट?

नयी फेस रिकग्निशन पेमेंट सर्विस के लिए आपको एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाना होगा. इसके बाद ग्राहक आधार नंबर और फेस दिखाकर पेमेंट कर पाएंगे. एयरटेल ने इसके लिए नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI के साथ पार्टनरशिप की है.

Airtel लायी नयी सर्विस, UPI और कार्ड का झमेला खत्म, चेहरा दिखाकर होगा पेमेंट

Tech and Auto News Today LIVE Updates : साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी हर दिन हमारी जिंदगी आसान बनाती जा रही है. अब बैंक से पैसे निकालने को ही ले लें. पहले बैंकों से पैसे निकालने के लिए लंबी लाइन लगती थी. इसके बाद एटीएम आया. उसके बाद UPI बेस्ड पेमेंट ने लोगों की राह आसान बना दी. अब नयी टेक्नोलॉजी आयी है, जिसमें आपको UPI, क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी. आप केवल अपना चेहरा दिखाकर पेमेंट कर सकते हैं. Airtel Payment Bank ने यह सर्विस शुरू की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें