16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TVS Motor और BMW Motorrad के बीच हुआ समझौता, भारत में बनाएंगे इलेक्ट्रिक वाहन

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन और फ्यूचर टेक्नोलॉजी को डेवलप करने के लिए टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया के साथ साझेदारी के विस्तार की घोषणा की है. दोनों कंपनियों द्वारा कंबाइंड तौर पर डेवलप किया गया पहला प्रोडक्ट अगले दो सालों में दुनिया के सामने लाया जाएगा.

Electric Vehicles भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और फ्यूचर टेक्नोलॉजी को डेवलप करने के लिए टीवीएस मोटर (TVS Motor) कंपनी ने बुधवार को बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया (BMW Motorrad India) के साथ साझेदारी के विस्तार की घोषणा की है. दोनों कंपनियों द्वारा कंबाइंड तौर पर डेवलप किया गया पहला प्रोडक्ट अगले दो सालों में दुनिया के सामने लाया जाएगा.

दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से नए प्लेटफॉर्म डेवलप करेंगी और इन सिंपल प्लेटफॉर्म पर अपने खास प्रोडक्ट बनाएंगी. इन प्रोडक्ट्स को ग्लोबल तौर पर बेचा जाएगा. पार्टनरशिप के तहत, टीवीएस, बीएमडब्ल्यू मोटरराड प्रोडक्ट्स के डिजाइन और डेवलपमेंट के साथ-साथ सप्लाई चेन मैनेजमेंट और इंडस्ट्रियलाइजेशन की देखभाल के लिए जिम्मेदार होगा. चेन्नई स्थित कंपनी डिजाइन और निर्माण में इंजीनियरिंग स्किल की देखभाल करना जारी रखेगी और साथ ही प्रोडक्ट्स को बेस्ट-इन-क्लास क्वालिटी ऑफर करेगी.

बीएमडब्ल्यू मोटरराड और टीवीएस दोनों ही कस्टमर सेगमेंट की ग्लोबल जरूरतों को ट्रैक करते हुए फ्यूचर मोबिलिटी स्पेस में उभरती टेक्नोलॉजी का आपस में इस्तेमाल करेंगे. यह समझौता ऐसे समय में हुआ है, जब ओला इलेक्ट्रिक और एथर जैसे नए जमाने के स्टार्ट-अप इलेक्ट्रिक स्कूटर में इंवेस्टमेंट बढ़ा रहे हैं. इससे टीवीएस और बजाज ऑटो जैसे पुराने टू-व्हीलर मैनुफैक्चरर्स को भी इसका पालन करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स भी व्हीकल मेकर भी इलेक्ट्रिक वाहन में भारी निवेश कर रहे हैं, क्योंकि भारत पॉल्यूशन और फ्यूल इंपोर्ट को कम करने के लिए व्हीकल मैनुफैक्चरर्स को इलेक्ट्रिक वाहन लाने के लिए प्रोत्साहित करता रहा है. वर्तमान में देश में कुल टू व्हीलर्स की सेल में इलेक्ट्रिक वाहनों का योगदान होता है, जिसका बड़ा कारण हाई बैटरी कॉस्ट और चार्जिंग बेसिक स्ट्रक्चर की कमी है.

टीवीएस और बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने बाइक बनाने के लिए 2013 में एक लंबे पीरियड के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे और अब दोनों कंपनियों के लिए स्पेशल प्रोडक्ट्स को डेवलप करने के सौदे पर विस्तार कर रहे हैं जो ग्लोबली बेचे जाएंगे. टीवीएस ने कहा कि इस पार्टनरशिप का पहला प्रोडक्ट अगले 24 महीनों में शो किया जाएगा. वहीं, टीवीएस के शेयरों में इससे पहले दिन में 7.4 फीसदी तक की उछाल आई है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कंपनियां भारत से इलेक्ट्रिक वाहन बनाने और एक्सपोर्ट करने के लिए एक संयुक्त गठबंधन की घोषणा कर सकती हैं.

Also Read: आंध्र प्रदेश में सड़क हादसा: नाले में बस गिरने से नौ लोगों की मौत, 22 घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें