13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter Blue: कौन पा सकता है ट्विटर का ‘नीलकमल’, कितना खर्चा लगेगा और फायदा क्या होगा?

Twitter की ओर से प्रोफाइल वेरिफिकेशन के लिए नये नियम तय किये गए हैं. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म का कहना है कि ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए अकाउंट का पिछले 30 दिनों में एक्टिव होना जरूरी है.

Undefined
Twitter blue: कौन पा सकता है ट्विटर का 'नीलकमल', कितना खर्चा लगेगा और फायदा क्या होगा? 6

Twitter Blue Rules

Twitter की ओर से प्रोफाइल वेरिफिकेशन के लिए नये नियम तय किये गए हैं. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म का कहना है कि ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए अकाउंट का पिछले 30 दिनों में एक्टिव होना जरूरी है.

Undefined
Twitter blue: कौन पा सकता है ट्विटर का 'नीलकमल', कितना खर्चा लगेगा और फायदा क्या होगा? 7

Twitter Blue Eligibility

इसके साथ ही, अकाउंट से फेक न्यूज ने जारी की गई हो. ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. अगर आपके एक से ज्यादा अकाउंट हैं, तो ये नियम मान्य नहीं होंगे.

Undefined
Twitter blue: कौन पा सकता है ट्विटर का 'नीलकमल', कितना खर्चा लगेगा और फायदा क्या होगा? 8

Twitter Blue Plans & Charges

एंड्रॉयड और iOS यूजर को 900 रुपये प्रतिमाह देना होगा. वहीं, वेब यूजर्स को 650 रुपये देने होंगे. ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन का एन्युअल प्लान लेने पर 6,800 रुपये लगेंगे.

Undefined
Twitter blue: कौन पा सकता है ट्विटर का 'नीलकमल', कितना खर्चा लगेगा और फायदा क्या होगा? 9

Twitter Blue Annual Plan Savings

एन्युअल प्लान का मासिक खर्च लगभग 566.67 रुपये पड़ेगा. ऐसे में एन्युअल प्लान लेने पर हर माह लगभग 333 रुपये की बचत होगी. इस तरह सालाना तौर पर 4008 रुपये की बचत होगी.

Undefined
Twitter blue: कौन पा सकता है ट्विटर का 'नीलकमल', कितना खर्चा लगेगा और फायदा क्या होगा? 10

Twitter Blue Benefits

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को एडिट ट्वीट बटन मिलेगा. साथ ही 1080p वीडियो अपलोड करने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, 1000 शब्दों में ट्विटर पर पोस्ट करने की सहूलियत भी मिलेगी. वहीं, बिना ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स का रीच सीमित कर दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें