15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karen Jacobsen: मिलिए करेन जैकबसेन महिला से जिन्होंने गूगल मैप्स को दी अपनी आवाज

Who Is GPS Girl Karen Jacobsen: अभी आपको गूगल मैप पर न्यूयॉर्क की एंटरटेनर करेन जैकबसेन की आवाज सुनने मिलती है. करेन जैकबसन की आवाज सिरी में भी है.

Undefined
Karen jacobsen: मिलिए करेन जैकबसेन महिला से जिन्होंने गूगल मैप्स को दी अपनी आवाज 6

गूगल मैप्स के पीछे कौन आवाज है?

जब आप कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाते हैं और कभी रास्ता भूल जाते हैं या आपको रास्ते के बारे में पता नहीं होता है तो आप हमेशा गूगल मैप (Google Map) की हेल्प जरूर लेते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि गूगल मैप जब आप मदद लेते हैं, तो एक गर्ल की आवाज आती है वह लड़की कौन है?

Undefined
Karen jacobsen: मिलिए करेन जैकबसेन महिला से जिन्होंने गूगल मैप्स को दी अपनी आवाज 7

न्यूयॉर्क की एंटरटेनर हैं करेन जैकबसेन

क्या आपको पता है कि गूगल मैप (Google) में आप जो आवाज सुनते हैं वह किसकी है? जवाब है- करेन जैकबसेन (Karen Jacobsen). करेन एक महिला हैं और वह न्यूयॉर्क की एक एंटरटेनर हैं. अभी आपको गूगल मैप पर न्यूयॉर्क की एंटरटेनर करेन जैकबसेन (Google Map GPS Voice Karen Jacobsen) की आवाज सुनने मिलती है.

Undefined
Karen jacobsen: मिलिए करेन जैकबसेन महिला से जिन्होंने गूगल मैप्स को दी अपनी आवाज 8

जीपीएस गर्ल के नाम से मशहूर

करेन जैकबसेन की आवाज सिरी (Karen Jacobsen Voice Siri) में भी है. करेन जैकबसेन दुनियाभर में जीपीएस गर्ल (GPS Girl) के नाम से मशहूर हैं और वह प्रोफेशनल सिंगिंग भी करती हैं.

Undefined
Karen jacobsen: मिलिए करेन जैकबसेन महिला से जिन्होंने गूगल मैप्स को दी अपनी आवाज 9

1 अरब से भी ज्यादा डिवाइस में सुनी जाती है यह आवाज

आपको बता दें कि पूरी दुनिया में इस आवाज को 1 अरब से भी ज्यादा डिवाइस में सुना जाता है. यही नहीं, इस मशहूर आवाज की मालकिन यानी जीपीएस गर्ल ने जीपीएस नेवीगेशन के लिए 50 घंटे से भी अधिक की रिकॉर्डिंग की है.

Undefined
Karen jacobsen: मिलिए करेन जैकबसेन महिला से जिन्होंने गूगल मैप्स को दी अपनी आवाज 10

गूगल मैप पर अब अमिताभ बच्चन दिखाएंगे ‘सही रास्ता’

गूगल मैप (Google Maps) पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी जल्द ही आपको रास्ता बताते हुए सुनाई दे सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तो गूगल ने अमिताभ बच्चन को उनकी आवाज गूगल मैप के ऐप को रिकॉर्ड करने के लिए संपर्क किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें