Most Popular Apps Around the World: स्मार्टफोन ऐप्स ने दुनिया को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है. हालात ऐसे हैं कि यूजर्स इन ऐप्स के बिना काम नहीं कर सकते. ये ऐप्स सोशल मीडिया, मैसेजिंग, मनोरंजन, प्रोडक्टिविटी और शॉपिंग सहित कई केटेगरी को कवर करते हैं. मीडिया की एक रिपोर्ट में दुनिया में यूजर्स द्वारा सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले ऐसे ही ऐप्स की लिस्ट दी गई है. तो चलिए दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इन ऐप्स पर डालते हैं एक नजर.
TikTok: भारत में बैन होने के बावजूद यह ऐप लगातार तीसरे साल दुनिया का सबसे पसंदीदा ऐप बना हुआ है.
Instagram: टिकटॉक के बाद मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम दूसरे नंबर पर है. चाहे वह रील्स हो या स्टोरीज़, इंस्टाग्राम का माइन्डलेस स्क्रॉल यूजर्स को बस अपने साथ बांध कर रखता है.
Facebook: आपने यह जरूर सोच होगा कि आज के समय में फेसबुक का इस्तेमाल कौन कर रहा होगा? अगर आपके दिमाग में भी यह सवाल आया है तो बता दें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आज भी सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्स के चार्ट में टॉप पर बना हुआ है.
WhatsApp: व्हाट्सएप के बारे में तो शायद ही कोई ऐसा हो जो कि न जानता हो. दुनिया भर में व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला व्हाट्सएप यूजर्स के लिए टेक्स्ट मैसेज, फोटो, वीडियो और वॉयस मैसेज भेजने का जरिया है.
Capcut: यह एक ऐसा ऐप है जिसके लोकप्रिय होने के पीछे सारा श्रेय शायद टिकटॉक को जाता है. कैपकट यूजर्स को टिकटॉक या अन्य शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्मों के लिए उपयुक्त वीडियो एडिट करने और बनाने की आजादी देता है.
Telegram: प्राइवेसी-केंद्रित मैसेजिंग ऐप, टेलीग्राम ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी लोकप्रियता में बड़ी वृद्धि दर्ज की है.
Snapchat: या एक ऐसा मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप है जो गायब होने वाले मैसेजेस और संवर्धित वास्तविकता सुविधाओं के लिए जाना जाता है. इस ऐप का इस्तेमाल दुनियाभर के लोग करते हैं.
Spotify: यह एक म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप है जो यूजर्स को अपने पसंदीदा गानों को खोजने, सुनने और उनकी प्लेलिस्ट बनाने की आजादी देता है.