Twitter के ज्यादातर यूजर्स का Blue Tick बरकरार, बदल गया LOGO

ट्विटर ने यह ऐलान किया था कि 1 अप्रैल के बाद से नॉन मेंबर्स के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिये जाएंगे, लेकिन इसके बावजूद अब भी कई लोगों के अकाउंट में फ्री वाला ब्लू टिक मौजूद है. एलन मस्क ने एक नये घटनाक्रम में ट्विटर के होम पेज पर नीली चिड़िया वाले लोगो को एक कुत्ते 'डोजे' से बदल दिया.

By Rajeev Kumar | April 5, 2023 12:33 PM
undefined
Twitter के ज्यादातर यूजर्स का blue tick बरकरार, बदल गया logo 6

Twitter Blue Tick & Twitter Logo Change: सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर ने अब तक ज्यादातर यूजर्स का ब्लू टिक नहीं हटाया है. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट को वेरिफाई करनेवाले इस ब्लू टिक की मेंबरशिप के लिए पेमेंट नहीं करने के बावूजद ऐसा किया गया है.

Twitter के ज्यादातर यूजर्स का blue tick बरकरार, बदल गया logo 7

हालांकि भारत के कुछ संगठनों ने ट्विटर पर ब्रांड की प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए पेमेंट किया है. ट्विटर ने यह ऐलान किया था कि 1 अप्रैल के बाद से नॉन मेंबर्स के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिये जाएंगे, लेकिन इसके बावजूद अब भी कई लोगों के अकाउंट में फ्री वाला ब्लू टिक मौजूद है.

Twitter के ज्यादातर यूजर्स का blue tick बरकरार, बदल गया logo 8

हमेशा खबरों में बने रहनेवाले एलन मस्क ने एक नये घटनाक्रम में ट्विटर के होम पेज पर नीली चिड़िया वाले लोगो को एक कुत्ते ‘डोजे’ से बदल दिया. आपको मालूम होगा कि इस लोगो का इस्तेमाल क्रिप्टोकरेंसी ‘डॉजकॉइन’ के लिए भी किया जाता है.

Twitter के ज्यादातर यूजर्स का blue tick बरकरार, बदल गया logo 9

एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर का लोगो बदलकर डोजे को लगाने के बाद डॉजकॉइन क्रिप्टोकरेंसी की कीमत बढ़ गई. टेक जगत में दिलचस्पी रखनेवालों को मालूम होगा कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने डॉजकॉइन में निवेश किया है.

Twitter के ज्यादातर यूजर्स का blue tick बरकरार, बदल गया logo 10

लोगो बदलने से इतर ट्विटर ने पिछले महीने कहा था कि वह एक अप्रैल से अपने पॉपुलर वेरिफिकेशन प्रोग्राम को बंद करना शुरू कर देगा और ‘ब्लू टिक’ को हटा देगा. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ने न्यूयॉर्क टाइम्स के ट्विटर अकाउंट से वेरिफाइड टिक हटा दिया है.

Exit mobile version