OnePlus 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स, 23 मार्च को लॉन्च से पहले जानें डीटेल
OnePlus 9 Series Launch Date वनप्लस 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स 23 मार्च को लॉन्च होगी. कंपनी की ओर से इस बारे में कंफर्म कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, वनप्लस 9 सीरीज (OnePlus 9 Series) के तीन स्मार्टफोन ( वनप्लस 9, वनप्लस 9 प्रो और वनप्लस 9R या 9 लाइट) बाजार में आ सकते हैं. वनप्लस 9 सीरीज की खासियत है कि इसमें Hasselblad कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा.
OnePlus 9 Series Launch Date वनप्लस 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स 23 मार्च को लॉन्च होगी. कंपनी की ओर से इस बारे में कंफर्म कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, वनप्लस 9 सीरीज (OnePlus 9 Series) के तीन स्मार्टफोन ( वनप्लस 9, वनप्लस 9 प्रो और वनप्लस 9R या 9 लाइट) बाजार में आ सकते हैं. वनप्लस 9 सीरीज की खासियत है कि इसमें Hasselblad कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा.
It all begins with a simple thought. Discover the #OnePlus9Series, co-developed with @Hasselblad, on March 23.
Get notified: https://t.co/kB0u8LvyIL pic.twitter.com/oK2jPgBS15— OnePlus India (@OnePlus_IN) March 8, 2021
दरअसल, वनप्लस 9 सीरीज के जरिए यूजर्स को शानदार कैमरा एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने दिग्गज कैमरा मैन्युफैक्चरर Hasselblad के साथ पार्टनरशिप की है. कंपनी वनप्लस 9 प्रो में इस कैमरा को ऑफर कर सकती है. लॉन्च से पहले ही इस फोन का रियर लुक सामने आ चुका है और यह इस कैमरा के साथ बेहद प्रीमियम लग रहा है. उम्मीद जतायी जा रही है कि आने वाली सीरीज में वनीला वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो शामिल होंगे. संभावना यह भी है कि वनप्लस इसी इवेंट में बजट फोन वनप्लस 9R को भी पेश करेगी. कहा जा रहा है कि रेगुलर और प्रो दोनों ही मॉडल में क्वालकॉम फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 888 दिया जाएगा.
इन सबके बीच, वनप्लस द्वारा सोशल मीडिया पर डिटेल शेयर करते हुए बताया है कि लॉन्च इवेंट 7:30 बजे शाम शुरू होगा. ट्वीट के साथ वनप्लस ने एक प्रमोशनल वीडियो क्लिप भी शेयर किया है. जिसमें फोन के क्वाड कैमरा सेटअप और हैसेलब्लैड ब्रैंडिंग को टीज किया है. इससे पहले फरवरी में यूट्यूबर Dave Lee ने दावा किया था कि वनप्लस 9 प्रो क्वाड रियर कैमरा और HD+ रेजोलूशन के साथ आएगा. साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888SoC भी दिया जाएगा. दूसरी ओर, वनप्लस 9 को लेकर कहा जा रहा है कि ये फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा और आखिर में वनप्लस 9R में स्नैपड्रैगन 690 SoC होने की बात सामने आई है.
OnePlus 9 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर– इस सीरीज में दो मॉडल वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो लॉन्च हो सकते हैं. साथ ही इस लाइन-अप में वनप्लस 9आर मॉडल भी देखने को मिल सकता है.
– सीरीज का फ्लैगशिप मॉडल Snapdragon 888 चिपसेट के साथ आएगा.
– इसके अतिरिक्त डिवाइस में 12GB RAM, 256GB स्टोरेज और 65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.
– केवल प्रो वेरिएंट में ही कंपनी Hasselblad ब्रांडिंग का कैमरा देगी.
– रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस 9आर स्मार्टफोन में Snapdragon 690 chipset, FHD+ 90Hz डिस्प्ले और 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा.
– लीक रिपोर्ट के मतुाबिक OnePlus 9R स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आ सकता है
– इसमें 64MP प्राइमरी कैमरे और 5,000mAh बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। फोन को 30W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा.
Also Read: International Women’s Day : महिला कांस्टेबल मीनाक्षी वर्मा एक दिन के लिए बनी मध्य प्रदेश की गृह मंत्री, जनता की समस्याओं पर दिए जरूरी निर्देशUpload By Samir Kumar