FAU-G Game Launch Date: इस दिन लॉन्च होगा अक्षय कुमार का मोबाइल गेम, लॉन्च हुआ एंथम सॉन्ग, PUBG को देगा टक्कर

FAUG Game Release, Launch Date In India: FAU-G मोबाइल गेम की इंडिया लॉन्च डेट सामने आ चुकी है. FAU-G या FAU:G गेम का पूरा नाम फेयरलेस एंड यूनाइटेड – गार्ड्स (Fearless And United: Guards) है. लॉन्च डेट के आने से पहले इस गेम के लिए दस लाख यूजर्स प्री-रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2021 4:20 PM

FAUG Game Release, Launch Date In India: FAU-G मोबाइल गेम की लॉन्च डेट का ऐलान हो चुका है. पबजी मोबाइल के बैन होने के बाद भारत में FAU-G मोबाइल गेम की घोषणा हुई थी. कुछ माह पहले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से इसका प्रोमो शेयर किया था. तब से इस गेम का कई महीने से इंतजार हो रहा था. FAU-G मोबाइल गेम की इंडिया लॉन्च डेट सामने आ चुकी है. FAU-G या FAU:G गेम का पूरा नाम फेयरलेस एंड यूनाइटेड – गार्ड्स (Fearless And United: Guards) है. लॉन्च डेट के आने से पहले इस गेम के लिए दस लाख यूजर्स प्री-रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

अक्षय ने इस गेम की अनाउंसमेंट करते हुए कहा था, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्‍मनिर्भर मूवमेंट को समर्थन करते हुए, ऐक्शन गेम, Fearless And United-Guards FAU-G को पेश करने पर गर्व है. मनोरंजन के अलावा, खिलाड़ी हमारे सैनिकों के बलिदानों के बारे में भी जानेंगे. इसका 20 पर्सेंट नेट रेवेन्‍यू ‘भारत के वीर’ ट्रस्‍ट को डोनेट किया जाएगा. फियरलेस एंड युनाइटेड: गार्ड्स (FAU-G) को जब अनाउंस किया गया था, उस समय महज 24 घंटे के भीतर ही 10 लाख से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन दर्ज किया था.

अक्षय कुमार ने FAU-G एंथम लॉन्च कर दिया है. अक्षय ने प्री रजिस्टर के लिए लिंक भी दिया है जहां जाकर आप रजिस्टर कर सकते हैं. अक्षय कुमार ने फौ-जी एंथम लॉन्च कर दिया है. सोशल मीडिया पर इसे लॉन्च करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘चाहे देश में दिक्कत हो या बॉर्डर पर…भारत के वीर हमेशा ऊपर खड़े रहते हैं. ये बहुत निडर हैं और यूनाइटेड गार्ड हैं. हमारे फौ-जी..’ इसके साथ ही अक्षय ने ये ऐलान भी कर दिया है कि वो अपनी गेमिंग एप को 26 जनवरी के मौके पर रिलीज करेंगे.

Also Read: FAU-G Teaser : अक्षय कुमार ने लॉन्च किया FAU-G गेम का टीजर, बोले- निडर और एकता के प्रतीक जवानों अपने फौजियों…

Next Article

Exit mobile version