Loading election data...

Tech News Today 8 May: कल लॉन्च होगा पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन POCO F5 5G, देखें स्पेक्स और कीमत

Tech News Today 8 May Updates in Hindi: Google Facebook WhatsApp Twitter ChatGPT स्वीडन के कॉलर आईडेंटिफायर ऐप 'ट्रूकॉलर' के यूजर्स की संख्या भारत में 25 करोड़ को पार कर गई है. कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ एलन मामेदी का मानना है कि कंपनी के लिए भारत में अब भी वृद्धि की बहुत गुंजाइश है. गूगल पिक्सल 7a इसी सप्ताह भारत में लॉन्च होनेवाला है. इस फोन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. इस फोन से जुड़ी सामने आयी अब तक की खास बातें हम आपको बताते हैं. आज टेक जगत में क्या हलचल है? ऑटो इंडस्ट्री में क्या कुछ नया हो रहा है? टेक ऐंड ऑटो सेक्टर की दिनभर की बड़ी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ.

By Rajeev Kumar | May 8, 2023 5:09 PM

मुख्य बातें

Tech News Today 8 May Updates in Hindi: Google Facebook WhatsApp Twitter ChatGPT स्वीडन के कॉलर आईडेंटिफायर ऐप ‘ट्रूकॉलर’ के यूजर्स की संख्या भारत में 25 करोड़ को पार कर गई है. कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ एलन मामेदी का मानना है कि कंपनी के लिए भारत में अब भी वृद्धि की बहुत गुंजाइश है. गूगल पिक्सल 7a इसी सप्ताह भारत में लॉन्च होनेवाला है. इस फोन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. इस फोन से जुड़ी सामने आयी अब तक की खास बातें हम आपको बताते हैं. आज टेक जगत में क्या हलचल है? ऑटो इंडस्ट्री में क्या कुछ नया हो रहा है? टेक ऐंड ऑटो सेक्टर की दिनभर की बड़ी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ.

लाइव अपडेट

POCO F5 : कम कीमत में मिलेंगे महंगे फीचर्स

पोको की वेबसाइट के अनुसार, Poco F5 5G ग्लोबल स्तर पर तीन कलर वेरिएंट- ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में उपलब्ध होगा. फोन को 8GB + 256GB और 12GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में सेल होगा. दूसरी ओर, पोको एफ5 प्रो 5जी को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB रैम और स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा. दोनों स्मार्टफोन को Android 13 आधारित MIUI 14 पर पेश किया जाएगा. कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पुष्टि कंपनी ने पहले की थी. अब कंपनी ने वेबसाइट के माध्यम से POCO F5 5G के डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन, डिजाइन और कलर ऑप्शन की जानकारी दी है.

POCO F5 में मिलेंगे ये फीचर्स

POCO F5 में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी, जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. Poco F5 में 5160 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8th जेनरेशन टू चिपसेट पर काम करेगा और ये एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आयेगा. इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें मेन कैमरा 64MP का, अल्ट्रावाइड 8MP और मैक्रो कैमरा 2MP का होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा होगा.

POCO F5 5G कल होगा लॉन्च

POCO F5 5G: पोको एक बजट फोन, POCO F5 कल यानी मंगलवार 9 मई को भारत में लॉन्च करेगी. स्मार्टफोन के सभी डीटेल्स लॉन्च से पहले रिवील हो चुके हैं. POCO F5 की कीमत 25 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है. स्मार्टफोन को आप दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

व्हाट्सऐप का यह फीचर साबित होगा फायदेमंद

व्हाट्सऐप के आईओएस ऐप पर आनेवाला आगामी चैनल्स लिस्ट फीचर यूजर्स के लिए काफी मददगार साबित होगा. चैनल्स लिस्ट आसानी से देख पाने से यूजर्स कम यूज होने वाले चैनल्स को आसानी से अनफॉलो कर सकेंगे. इसके अलावा, यूजर्स जिन चैनल्स को फॉलो करते हैं, उन्हें उनके अपडेट्स भी आसानी से मिल जाया करेंगे. यह फीचर कब तक रोल आउट होगा, इस बारे में जानकारी आनी अभी बाकी है.

WhatsApp के नये फीचर से यूजर्स देख सकेंगे चैनल्स

WhatsApp यूजर्स अब ऐप पर ही आसानी से चैनल्स देख सकेंगे. पॉपुलर मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स के लिए चैनल्स लिस्ट नाम के एक नये फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से उन चैनल्स को एक लिस्ट में देख पाएंगे, जिन्हें वे फॉलो करते हैं. इस फीचर के लिए ऐप के इंटरफेस में बदलाव कर स्टेटस टैब में चैनल लिस्ट जोड़ा जाएगा. कंपनी आनेवाले दिनों में अपडेट के जरिये iOS यूजर्स के लिए यह फीचर रोल आउट करेगी.

2G नेटवर्क सपोर्ट करेगा फोन

Nokia के तीनों फीचर फोन में 2G नेटवर्क सपोर्ट मिलती है. वहीं, Nokia 110 4G के बाद अब 2G में भी आ गया है. नये Nokia 110 2G में पहले जैसे फीचर्स हैं. Nokia ने अभी तक इन फीचर फोन्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है. वैसे, उम्मीद है कि ये काफी किफायती होंगे. Nokia अपने 105 और 106 का भी 4G वेरिएंट जारी करने का प्लान बना रही है.

Nokia के नये हैंडसेट्स में क्या है खास?

Nokia 105 में वायरलेस FM रेडियो, एक टॉर्च और नॉर्मल कॉल मेन्यू दिया गया है. Nokia 106 में एक MP3 प्लेयर, एक स्नेक गेम और एक फ्लैशलाइट है. कंपनी इसमें 22 दिनों तक स्टैंडबाय और 12 घंटे कॉलिंग का दावा करती है. Nokia 106 में माइक्रोएसडी के जरिये स्टोरेज बढ़ायी जा सकती है. Nokia 106 रेड, सियान और ब्लैक जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

Nokia लायी सस्ते फीचर फोन्स

Nokia ने अपने सस्ते फीचर फोन्स- Nokia 105, Nokia 106, Nokia 110 के नये वर्जन मार्केट में लॉन्च किये हैं. Nokia 106, नये Nokia 105 4G (2023) से बहुत मिलता-जुलता है. Nokia 106 में म्यूजिक प्लेयर और स्नेक गेम दिया गया है.

गूगल का ब्लू टिक किन्हें मिलेगा?

Google ने इस फीचर को रोलआउट कर दिया है और गूगल वर्कस्पेस, जी सूट बेसिक और बिजनेस के सभी सब्सक्राइबर्स के लिए यह उपलब्ध है. इसके साथ ही, पर्सनल Google अकाउंट होल्डर्स को भी यह सर्विस दी जा रही है. इसका फायदा वे कंपनियां उठा सकती हैं, जिन्‍होंने ब्रांड इंडीकेटर्स फॉर मैसेज आईडेंटिफिकेशन (BIMI) फीचर ले रखा है. इस फीचर का इस्‍तेमाल कर रही कंपनियों को खुद ही यह टिक मिल जाएगा. जीमेल की तरफ से शुरुआत में मशहूर कंपनियों को ब्लू टिक मार्क दिया जाएगा.

Google यूजर्स को फ्रॉड से बचाएगा Blue Tick

ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम के बाद अब गूगल भी अपने यूजर्स को ब्लू टिक देगी. इससे यूजर को आनेवाले मेल को लेकर इस बात को आसानी से पहचान हो सकेगी कि मेल किसी सही यूजर ने सेंड किया है न कि किसी फ्रॉड मेल आईडी से वह आया है. इससे लोगों को धोखाधड़ी से बचाया जा सकेगा.

TRAI के सुझावों की TrueCaller ने की तारीफ

TrueCaller सीईओ एलन मामेदी ने बताया कि कंपनी भारत में डेटा सुरक्षा के नये नियमों का पालन करेगी और 'संचार को सुरक्षित और आसान बनाने' के लिए सभी उपायों का स्वागत करती है. मामेदी हाल ही में कंपनी के मुख्य रणनीति अधिकारी और सह-संस्थापक नमी जर्रिंगलम के साथ भारत आये थे. उन्होंने कहा कि कंपनी 'कॉलर नेम प्रजेंटेशन' पर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के सुझाव की प्रशंसा करती है और इस संबंध में भविष्य में भी सहयोग करेगी.

TrueCaller के यूजर्स की संख्या भारत में 25 करोड़ के पार

स्वीडन के कॉलर पहचान ऐप 'ट्रूकॉलर' के उपयोगकर्ताओं की संख्या भारत में 25 करोड़ को पार कर गई है. कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मामेदी का मानना है कि कंपनी के लिए भारत में अब भी वृद्धि की बहुत गुंजाइश है. उन्होंने कहा कि नये नियमनों के आने के बाद ट्रूकॉलर की 'गोपनीयता-केंद्रित, अनुमति-आधारित प्रणाली' में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है.

Google Pixel 7a की कीमत कितनी होगी?

Google Pixel 7a का रिटेल बॉक्स लॉन्च से पहले सामने आया है. इसके अलावा, फोन की कीमत के बारे में भी जानकारी मिली हुई है. Google Pixel 7a की कीमत Pixel 6a के मुकाबले अधिक होगी. Pixel 7a की कीमत भारत में 11 मई को लॉन्च होने पर ही सामने आएंगी, लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि फोन 50,000 रुपये के सेगमेंट में आयेगा. बता दें कि Pixel 6a को भारत में 43,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था.

10 मई को अनाउंस होगा मिड-रेंज 5G फोन

रिपोर्ट्स के अनुसार, मिड-रेंज 5G फोन की अनाउंसमेंट सबसे पहले 10 मई को Google के I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस में ग्लोबल स्तर पर की जाएगी. इसके बाद ही, फोन की विभिन्न देशों में लॉन्चिंग होगी. लॉन्च से पहले, Google ने फोन की एक टीजर इमेज जारी करके कुछ डिटेल्स दिये हैं.

Pixel 7a की भारत में लॉन्चिंग जल्द

गूगल पिक्सल 7a इसी सप्ताह भारत में लॉन्च होनेवाला है. इस फोन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. गूगल का नया स्मार्टफोन मार्केट में आनेवाला है. यह एक प्रीमियम फोन है. इस फोन से जुड़ी सामने आयी अब तक की खास बातें हम आपको बताते हैं. अगर आप इस फोन को ऑनलाइन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके काम की बात यह भी है कि फोन फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

Next Article

Exit mobile version