18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung और Moto को टक्कर देने आ गया Tecno का लेफ्ट-राइट फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें खूबियां

Tecno Phantom V Fold: टेक्नो जल्द ही ग्लोबल मार्केट में सैमसंग और मोटो के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को टक्कर देने के लिए फैंटम वी फोल्ड को लॉन्च करने वाला है. रिपोर्ट्स की माने तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट दिया जा सकता है.

Tecno Phantom V Fold: बीते कुछ समय से दुनियाभर में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का क्रेज बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. ग्राहकों के बीच बढ़ते इसी क्रेज को ध्यान में रखते हुए Samsung और Motorola ने मार्केट में अपने कई मॉडल्स लॉन्च किये हैं. रिपोर्ट्स की अगर माने तो सैमसंग और मोटोरोला के बाद Vivo भी जल्द ही फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के मार्केट में कदम रखने की तैयारी कर रही है. बता दें बार्सेलोना में चल रहे टेक शो में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 के दौरान स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने भी अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को दुनिया के सामने पेश कर दिया है. इस स्मार्टफोन का नाम कंपनी ने Phantom V Fold रखा है. चलिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Techno Phantom V Fold

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि, टेक्नो की तरफ से पेश किया जाने वाला यह पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है. वहीं, यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसे लेफ्ट और राइट दोनों तरफ फोल्ड किया जा सकता है. सामने आयी जानकारी के आधार पर बात करें तो इसमें कंपनी ने MediaTek का फ्लैगशिप चिपसेट Dimensity 9000 दिया है. यह फोल्डेबल स्मार्टफोन ड्यूल सिम टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है और इसमें आपको ड्यूल 5G प्रॉसेसर भी देखने को मिल जाता है. जानकारी के लिए बता दिए यह चिपसेट TSMC 4nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर आधारित है और इसे खास तौर पर इस डिवाइस के लिए ही कस्टमाइज किया गया है. रिपोर्ट्स की माने तो यह स्मार्टफोन कम बैटरी खपत करने के साथ बेहतरीन परफॉरमेंस भी प्रोवाइड कर सकेगा.

Also Read: Xiaomi 13 Pro Launch: 50MP के 3 कैमरों के साथ आया शाओमी का सबसे पावरफुल फोन, इसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी
Tecno Phantom V Fold Specs

Tecno ने इस स्मार्टफोन को अल्ट्रा-क्लियर 5-लेंस फोटोग्राफी सिस्टम के साथ पेश किया है. बता दें इसमें आपको सुपर लाइट-सेंसिटिव कस्टम सेंसर के साथ 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा और दो रियर लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं, इसके फ्रंट में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है. Tecno की अगर माने तो यह दुनिया का इकलौता फोल्डेबल स्मार्टफोन है जो कि, MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट के साथ आता है. फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन से जुड़ी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन, आने वाले कुछ ही दिनों में इससे जुड़ी बाकि डिटेल्स भी सामने आने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें