काफी कम कीमत पर लॉन्च हुआ Tecno Pova 4 स्मार्टफोन, मिलते हैं 6.82 इंच डिस्प्ले और 8GB रैम जैसे फीचर्स
Tecno ने आज भारत में अपने लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन Pova 4 को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको एक बड़ा डिस्प्ले और MediaTek Helio G99 चिपसेट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6000mAh की बैटरी भी दी है.
Tecno Pova 4 Launched in India: टेक्नो ने आज भारत में अपने सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन Pova 4 को लॉन्च कर दिया है. यह एक एंट्री लेवल बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन के कीमत के हिसाब से जो फीचर्स इसमें दिए जा रहे हैं वे काफी कमाल के हैं. ऐसे में अगर आप भी बजट में सेगमेंट में अपने लिए पावरफुल स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इस स्मार्टफोन में एक बड़ा डिस्प्ले, ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी और बड़ी बैटरी भी दी गयी है. चलिए इस स्मार्टफोन के कीमत और फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Tecno 4 Specifications
स्पेक्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 6.82 इंच का एक बड़ा डिस्प्ले मिल जाता है. यह एक LCD डिस्प्ले है और 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. इस डिस्प्ले के सेंटर पर ही आपको पंच होल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है. परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने MediaTek Helio G99 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट का ऑप्शन भी दिया गया है. आप इसके रैम को वर्चुअल रैम टेक्नोलॉजी की मदद से 5GB तक बढ़ा सकते हैं. वहीं इसके इंटरनल स्टोरेज को microSD कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
Also Read: 10 हजार रुपये से कम कीमत पर Vivo Y02 हुआ लॉन्च, यहां पाएं स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स
Tecno Pova 4 Camera and Features
Tecno Pova 4 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है वहीं इसका सेकेंडरी कैमरा एक AI लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 8MP का शूटर दिया गया है. Tecno Pova 4 को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. यह स्मार्टफोन 18W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 के साथ आता है और Widevine L1 टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है. tecno Pova 4 के कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम, पैंथर गेम इंजन 2.0, डुअल स्टेरिओ स्पीकर्स, 4G कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.0, NFC, GPS और IPX 2 रेटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Tecno Pova 4 Price
यह एक एंट्री लेवल बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन है. Tecno ने Pova 4 की कीमत 11,999 रुपये रखी है. कंपनी इस स्मार्टफोन की बिक्री 13 तारीख से ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Amazon पर शुरू करने वाली है.