9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6.8 इंच डिस्प्ले और 50MP कैमरा के साथ Tecno Pova Neo 5G हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Tecno ने भारत में अपने Pova Neo 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.8 इंच डिस्प्ले, 50MP रियर कैमरा और 4GB रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बजट बायर्स को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है.

Tecno Pova Neo 5G: टेक्नो ने भारत में अपने बजट सेगमेंट की Pova Neo 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने कई सारे कमाल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स दिए हैं. अगर आप अपने लिए Tecno की कोई स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो Pova Neo 5G स्मार्टफोन पर एक नजर डाल सकते हैं. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने एक बड़ा डिस्प्ले, पावरफुल कैमरा और एक पावरफुल चिपसेट भी दिया है.

Tecno Pova Neo 5G Specifications 

Tecno Pova Neo 5G के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में आपको एक बड़ा 6.8 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलता है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. Pova Neo 5G का डिस्प्ले 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है और इसके वजह से आप इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल कड़ी धूप में भी कर सकेंगे। Tecno ने अपने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक अच्छा चिपसेट है और आपके रोजाना के सभी टास्क आसानी से हैंडल कर सकता है.

Also Read: Flipkart Sale: 10 हजार से सस्ते में खरीदें मोटोरोला के ये स्मार्टफोन्स, दमदार फीचर्स से हैं लैस

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा एक AI लेंस है. कंपनी ने वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल लेंस का इस्तेमाल किया है. स्टोरेज की अगर बात करें तो यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है. आप इसके रैम को विर्चुअली 3GB तक बढ़ा सकते हैं. इसके इंटरनल स्टोरेज को भी microSD कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. Tecno Pova neo 5G 6000mAh की बैटरी के साथ आता है और 18W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन के कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 3.5mm ऑडियो जैक, USB Type-C चार्जिंग पोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर और Android 12 OS जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Tecno Pova Neo 5G Price 

Tecno Pova Neo 5G की कीमत कंपनी ने 15,499 रुपये रखी है. इस स्मार्टफोन में आपको Sprint Blue और Sapphire Black रंगों का ऑप्शन दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बिक्री 26 सितम्बर से शुरू होगी लेकिन, आप अगर चाहें तो इस स्मार्टफोन की प्री बुकिंग कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें