Loading election data...

China को एक और झटका, Nokia ने भारत में शुरू किया 5G एक्विपमेंट्स का प्रोडक्शन

Nokia 5G, 5G Network: दूरसंचार उपकरण कंपनी नोकिया ने भारत में 5जी उपकरणों का उत्पादन शुरू कर दिया है. कंपनी ने कहा कि इन उपकरणों को उन देशों में भेजा जा रहा है जो अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी को शुरू करने के अग्रिम चरण में हैं. भारत में 5जी सेवाओं की शुरुआत स्पेक्ट्रम की नीलामी पर निर्भर करेगी, क्योंकि दूरसंचार ऑपरेटरों को देश में 5जी सेवा शुरू करने के लिए अनुकूल वायरलेस फ्रीक्वेंसी की जरूरत होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2020 1:48 PM
an image

Nokia 5G, 5G Network: दूरसंचार उपकरण कंपनी नोकिया ने भारत में 5जी उपकरणों का उत्पादन शुरू कर दिया है. कंपनी ने कहा कि इन उपकरणों को उन देशों में भेजा जा रहा है जो अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी को शुरू करने के अग्रिम चरण में हैं. भारत में 5जी सेवाओं की शुरुआत स्पेक्ट्रम की नीलामी पर निर्भर करेगी, क्योंकि दूरसंचार ऑपरेटरों को देश में 5जी सेवा शुरू करने के लिए अनुकूल वायरलेस फ्रीक्वेंसी की जरूरत होगी.

नोकिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भारतीय बाजार के प्रमुख संजय मलिक का कहना है, हम भारत में सबसे पहले 5जी एनआर का विनिर्माण करने वालों में से हैं. इसके अलावा, हमने एममिमो का भी उत्पादन किया है. यह हमारी नवोन्मेषी विनिर्माण क्षमता तथा सर्वश्रेष्ठ उपकरणों के विनिर्माण के लिए भारत के कौशल और प्रतिभा के प्रति भरोसे को दर्शाता है. इससे हम ऑपरेटरों को 5जी सेवा शुरू करने में मदद कर सकेंगे.

कंपनी ने कहा कि नोकिया ने भारत में सबसे पहले 5जी न्यू रेडियो का विनिर्माण किया है. अब कंपनी नोकिया एयरस्केल मैसिव मल्टीपल इनपुट मल्टीपल आउटपुट (एममिमो) समाधान का उत्पादन कर रही है. बयान में कहा गया है कि नोकिया के चेन्नई कारखाने में नये 5जी मैसिव मिमो उपकरण का विनिर्माण हो रहा है. इन उपकरणों को उन देशों में भेजा जा रहा है जो 5जी नेटवर्क शुरू करने के अग्रिम चरण में हैं.

बताते चलें कि हाल ही में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अगले वर्ष यानी 2021 की दूसरी छमाही में स्वदेशी 5जी तकनीक लॉन्च करने की तैयारी के संकेत दिये हैं. उन्होंने रिलायंस जियो की 5जी तकनीक को स्वदेशी बताया. मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो की स्वदेशी 5जी तकनीक प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत मिशन’ की सफलता की गवाह है.

(इनपुट-भाषा)

Also Read: Reliance Jio 5G: मुकेश अंबानी 2021 में लाएंगे Jio की 5G सर्विस, यहां समझें पूरा प्लान
Also Read: Vivo V20 Pro 5G: कैमरा और फीचर्स के मामले में कैसा है वीवो का सबसे सस्ता 5G फोन?
Also Read: Mukesh Ambani से एक साल का JIO सब्सक्रिप्शन मुफ्त क्यों मांग रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स?
Also Read: Jio और Google का सस्ता 4G स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा? जानें इससे जुड़ी हर एक बात
Also Read: Nokia C3 Price Cut: नोकिया का यह सस्ता स्मार्टफोन हुआ और सस्ता, जानें नयी कीमत और फीचर्स
Also Read: 4G on Moon : Nokia के साथ मिलकर चांद पर 4G नेटवर्क लगाएगा NASA
Also Read: Nokia का दमदार फीचर्स वाला सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, साथ मिलेगा Jio Offer
Also Read: Best Budget Smartphones 2020: पूरा पैसा वसूल फीचर्स वाले ये स्मार्टफोन्स इस साल हुए लॉन्च

Exit mobile version