Loading election data...

WhatsApp की टक्कर में प्राइवेट वीडियो कॉलिंग फीचर ला रहा Telegram

Telegram vs Whatsapp, Telegram Video Calling, telegram app download: Whatsapp मेसेंजर को टक्कर देनेवाला Telegram यूजर्स के बीच दिनोंदिन तेजी से अपनी जगह पक्की करता जा रहा हे. यह ऐप यूजर्स के चैट पूरी तरह सुरक्षित होने का दावा करता है और व्हाट्सऐप डेटा लीक से जुड़े कई मामले सामने आने के बाद तेजी से लोकप्रिय भी हुआ है. आज टेलीग्राम ऐप का बड़ा यूजरबेस है, लेकिन अब तक इसपर वीडियो कॉलिंग का फीचर यूजर्स को नहीं मिल रहा था. अब इस ऐप पर वीडियो कॉलिंग का फीचर भी आनेवाला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2020 4:28 PM
an image

Telegram vs Whatsapp, Telegram Video Calling, telegram app download: Whatsapp मेसेंजर को टक्कर देनेवाला Telegram यूजर्स के बीच दिनोंदिन तेजी से अपनी जगह पक्की करता जा रहा हे. यह ऐप यूजर्स के चैट पूरी तरह सुरक्षित होने का दावा करता है और व्हाट्सऐप डेटा लीक से जुड़े कई मामले सामने आने के बाद तेजी से लोकप्रिय भी हुआ है. आज टेलीग्राम ऐप का बड़ा यूजरबेस है, लेकिन अब तक इसपर वीडियो कॉलिंग का फीचर यूजर्स को नहीं मिल रहा था. अब इस ऐप पर वीडियो कॉलिंग का फीचर भी आनेवाला है.

फिलहाल नया वीडियो कॉलिंग फीचर अल्फा स्टेज में है. टेलीग्राम ऐप पर यूजर्स को चैटिंग और मल्टीमीडिया शेयरिंग के अलावा वॉइस कॉलिंग का ऑप्शन मिल रहा है. ऐप पर मिलने वालीं सभी सर्विसेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड हैं और पूरी तरह सिक्योर हैं.

टेलीग्राम का लेटेस्ट वर्जन वीडियो कॉलिंग फीचर की टेस्टिंग के अलावा एनिमेटेड इमोजी ऑप्शंस भी लेकर आया है. ऐप में वीडियो कॉलिंग किसी कॉन्टैक्ट के प्रोफाइल पेज से की जा सकती है. फिलहाल ग्रुप कॉलिंग का ऑप्शन नहीं दिया गया है और वन-टू-वन वीडियो कॉल्स ही की जा सकती हैं.

Also Read: Telegram पर अब सेंड कर सकेंगे 2GB तक की फाइल, जुड़े 10 नये फीचर्स

ऐप पर की जाने वाली सभी वीडियो कॉल्स एनक्रिप्टेड हैं और यह एनक्रिप्शन एक इमोजी के जरिये कंफर्म किया गया है. यही चार इमोजी वॉइस कॉल के दौरान भी एनक्रिप्शन दिखाते हैं. एक ब्लॉग पोस्ट में टेलीग्राम ने कहा कि 2020 में फेस-टू-फेस कम्युनिकेशन की जरूरत देखने को मिली और हमारे वीडियो कॉलिंग फीचर का अल्फा वर्जन एंड्रॉयड और iOS दोनों पर यूजर्स को दिया जा रहा है. कंपनी ने जल्द ही इसे अपडेट करने की भी बात कही है.

Exit mobile version