Telegram Down: भारत सहित कई देशों में डाउन हुआ टेलीग्राम का सर्वर, Twitter पर आयी Memes की बाढ़
Telegram के डाउन होने की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक टेलीग्राम भारत और पाकिस्तान सहित कई देशों में ठप है. लोगों ने इसे लेकर ट्विटर पर जमकर मीम्स की बरसात कर दी है.
Telegram Down : इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के डाउन होने की खबर है. WhatsApp के इस प्रतिस्पर्द्धी मैसेंजर ऐप की सर्विसेज भारत और पाकिस्तान सहित कई देशों में ठप है. Down Detector के अनुसार, टेलीग्राम के डाउन होने की शिकायत लोगों को आज यानी 2 अप्रैल को दोपहर 2 बजे के आसपास से आ रही है.
शनिवार को दोपहर 2 बजे से अचानक से फेमस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Telegram का सर्वर डाउन हो गया. इससे यूजर्स को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर ट्विटर पर यूजर्स ने डायरेक्ट Telegram को मेंशन करते हुए शिकायत की और अपनी नाराजगी भी जाहिर की.
Telegram Outage की वजह से कई यूजर्स के मैसेज पूरी तरह से नहीं जा पा रहे, तो कई यूजर्स का ऐप खुलने में परेशानी हो रहा है. कंप्यूटर से लेकर स्मार्टफोन यूजर्स तक, सबको टेलीग्राम का सर्वर का डाउन होने से अलग-अलग तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
Telegram server down now everyone rushing towards Twitter 💪#Telegram #Twitter #telegramdown pic.twitter.com/rnxxgsk1uo
— Ashutosh Srivastava (@kingashu1008) April 2, 2022
#Telegramdown I thought it was my internet.. i literally got so confused 💀 pic.twitter.com/o7CvjMtv2c
— Ayan (@Ayan81456760) April 2, 2022
यूजर्स ने #Telegramdown हैशटैग के माध्यम से इस मामले पर अपनी बात रखी. आशुतोष नाम के यूजर ने टेलीग्राम डाउन होने पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया- टेलीग्राम सर्वर डाउन, अब हर कोई ट्विटर की तरफ दौड़ रहा है #telegram #twitter #telegramdown. अयान नाम के एक अन्य ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया- #Telegramdown मुझे लगा कि यह मेरा इंटरनेट है. मैं सचमुच बहुत भ्रमित हो गया. वहीं, Telegram को ट्रोल करते हुए मीम्स की बारिश कर डाली. आइए डालें एक नजर-
#Telegram down … Seems like got addicted to it…. Lol pic.twitter.com/mhHTgLx0CD
— Anas Rauf (@hozainfomatix) April 2, 2022
TELEGRAM RIP 😁😁#Telegram #telegramdown pic.twitter.com/PCQrksrGVC
— mukesh stark (@StarkMukesh) April 2, 2022