12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Telegram का नया अपडेट आया, यूजर्स को मिलेंगे WhatsApp से नये फीचर्स, जानें

Telegram नया अपडेट रोलआउट कर रहा है. इसमें ऐप के इस्तेमाल को आसान बनाने के लिए कई नये फीचर्स जोड़े गए हैं. इसमें डेट बार और कैलेंडर व्यू सहित कई शानदार फीचर्स शामिल हैं.

Telegram नया अपडेट रोलआउट कर रहा है. इसमें ऐप के इस्तेमाल को आसान बनाने के लिए कई नये फीचर्स जोड़े गए हैं. इसमें डेट बार और कैलेंडर व्यू सहित कई शानदार फीचर्स शामिल हैं.

इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म का लेटेस्ट अपडेट एडमिन को इस बात का ज्यादा कंट्रोल देगा कि ग्रुप में कौन शामिल हो सकता है और नयी एडमिन अप्रूवल सेटिंग्स के साथ चैट देख सकता है.

Also Read: Telegram पर अब सेंड कर सकेंगे 2GB तक की फाइल, जुड़े 10 नये फीचर्स

इसके अलावा, टेलीग्राम अपडेट में ग्लोबल चैट थीम और नये इंटरेक्टिव इमोजी शामिल हैं. iOS के लिए टेलीग्राम अब शेयर लोकेशन के लिए भी ट्रांजिट टाइम दिखाएगा.

टेलीग्राम के नये अपडेट की मदद से ऐप अब यूजर्स के लिए अधिक उपयोगी हो जाएगा. इनमें iOS ऐप पर शेयर्ड मीडिया पेज के लिए एक नया डेट बार और कैलेंडर व्यू शामिल है.

इसके साथ ही, टेलीग्राम अपडेट में ग्लोबल चैट थीम और नये इंटरेक्टिव इमोजी शामिल हैं. iOS के लिए टेलीग्राम अब शेयर लोकेशन के लिए भी ट्रांजिट टाइम दिखाएगा.

Also Read: Telegram New Features : टेलीग्राम पर आये नये फीचर्स, अब चैंटिंग होगी और भी मजेदार

Telegram के iOS यूजर्स के लिए नये अपडेट आने की घोषणा एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हाल ही में की गई है. इसके साथ-साथ पोस्ट अपडेट में आये नये फीचर्स को यूज करने का तरीका भी बताया गया है.

Shared Media page को नया कैलेंडर व्यू भी मिला है. यह यूजर्स को एक स्पेसिफिक डेट से मीडिया ढूंढने की सुविधा देता है. आप शेयर किये गए मीडिया को फोटो या वीडियो या फिर दोनों से फिल्टर भी कर सकते हैं.

Also Read: WhatsApp की टक्कर में प्राइवेट वीडियो कॉलिंग फीचर ला रहा Telegram

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें