21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलन मस्क के आने से पहले बढ़ी हलचल, सरकारी बैठक में शामिल हुए टेस्ला के सलाहकार

EV policy meeting: भारी उद्योग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया कि यह बैठक नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति के लिए तैयार किए जाने वाली गाइडलाइन्स के लिए सुझाव मांगे जाने को लेकर आयोजित की गई थी. इस बैठक में सभी हिताधारकों के सामने भारी उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति का एक खाका पेश किया.

EV Policy Meeting: एलन मस्क का मई में शुरू होने वाले भारत दौरे से पहले सरकारी कामकाजों में टेस्ला की दखल बढ़ गई है. खबर है कि गुरुवार को इलेक्ट्रिक वाहन नीति के लिए हुई सरकारी बैठक में टेस्ला के सलाहकार और द एशिया ग्रुप के दक्षिण एशिया के वाइस चेयरमैन गोपाल नादादुर शामिल हुए. सूत्रों के हवाले से ‘द हिंदू बिजनेस लाइन’ ने खबर दी है कि गुरुवार को गुरुवार को भारी उद्योग मंत्रालय (एमएचआई) के टॉप अधिकारियों के साथ इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) निर्माताओं सहित विभिन्न मंत्रालयों में कई बैठकें हुईं. सूत्रों ने बताया कि नीति आयोग के अधिकारियों ने भी अंतरिक्ष क्षेत्र के उद्यमियों के साथ बैठक की, जबकि दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एलन मस्क की भारत यात्रा पर चर्चा के लिए सचिव दूरसंचार विभाग से मुलाकात की.

भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक

बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहन नीति पर हितधारकों के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव कामरान रिजवी और अतिरिक्त सचिव हनीफ कुरैशी ने की. इस बैठक में ऑटो उद्योग के हितधारकों के साथ हुंडई मोटर इंडिया, मारुति सुजुकी इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और जैसी कंपनियां शामिल थीं. इनके अलावा इस बैठक में वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी विनफास्ट के प्रतिनिधि भी शामिल थे. विनफास्ट भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन के लिए तमिलनाडु में एक संयंत्र स्थापित करने जा रही है.

गोपाल नादादुर ने किया टेस्ला का प्रतिनिधित्व

रिपोर्ट में बताया गया है कि इलेक्ट्रिक वाहन नीति पर भारी उद्योग मंत्रालय की बैठक में भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधि व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित हुए, जबकि विनफास्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वियतनाम से ऑनलाइन माध्यम से बैठक में शामिल हुए. दिलचस्प बात यह है कि टेस्ला का प्रतिनिधित्व गोपाल नादादुर ने किया, जो द एशिया ग्रुप में दक्षिण एशिया के उपाध्यक्ष हैं. एशिया ग्रुप वाशिंगटन डीसी में स्थित एक रणनीतिक सलाहकार फर्म है, जो टेस्ला का सलाहकार है.

हितधारकों से सुझाव मांगने के लिए की गई थी बैठक

भारी उद्योग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया कि यह बैठक नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति के लिए तैयार किए जाने वाली गाइडलाइन्स के लिए सुझाव मांगे जाने को लेकर आयोजित की गई थी. इस बैठक में सभी हिताधारकों के सामने भारी उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति का एक खाका पेश किया. बैठक में ज्यादातर प्रतिभागी नीति के विवरण को गहराई से समझने का प्रयास कर रहे थे.

टेस्ला की ओर से कौन व्यक्ति बैठक में शामिल हुआ?

टेस्ला का प्रतिनिधित्व गोपाल नादादुर ने किया, जो द एशिया ग्रुप में दक्षिण एशिया के वाइस चेयरमैन हैं।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य क्या था?

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति के लिए सुझाव एकत्र करना और गाइडलाइन्स का खाका प्रस्तुत करना था।

बैठक में किन कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए?

बैठक में हुंडई मोटर इंडिया, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और वियतनाम की विनफास्ट जैसी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल थे।

बैठक का संचालन किसने किया?

बैठक की अध्यक्षता भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव कामरान रिजवी और अतिरिक्त सचिव हनीफ कुरैशी ने की।

क्या इस बैठक में कोई अन्य मंत्री शामिल हुए थे?

हाँ, दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एलन मस्क की भारत यात्रा पर चर्चा के लिए सचिव दूरसंचार विभाग से मुलाकात की।

जो बिका, वो सिकंदर : एथर रिज्टा और ओला एस1 प्रो कौन बेहतर?

40 डिग्री टेंपरेचर में भी कार बनी रहेगी कश्मीर, अपनाने होंगे ये 5 तरीके

रांची में मात्र 6 लाख में फ्रांस की Renault कार,47000 का डिस्काउंट बेनिफिट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें