Tesla और Elon Musk को लेकर सरकार का बड़ा बयान, आत्मनिर्भर भारत से कोई समझौता नहीं
टेस्ला के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने पिछले महीने कहा था कि टेस्ला को भारत में अपनी कारों की बिक्री की अनुमति मिलने के बाद ही स्थानीय स्तर पर इसके विनिर्माण के बारे में कोई फैसला किया जाएगा.
Elon Musk Tesla News: केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा है कि एलन मस्क और टेस्ला का भारत में स्वागत है लेकिन सरकार आत्मनिर्भर भारत की नीति को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करेगी. दरअसल अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता कंपनी टेस्ला के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने पिछले महीने कहा था कि टेस्ला को भारत में अपनी कारों की बिक्री की अनुमति मिलने के बाद ही स्थानीय स्तर पर इसके विनिर्माण के बारे में कोई फैसला किया जाएगा.
क्या है टेस्ला की मांग?
टेस्ला भारत में अपने वाहनों की बिक्री के लिए आयात शुल्क में कमी की भी मांग कर रही है. मस्क ने भारत में टेस्ला का विनिर्माण संयंत्र लगाने की संभावना के बारे में ट्विटर पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था, टेस्ला किसी भी ऐसी जगह पर अपना विनिर्माण संयंत्र नहीं लगाएगी जहां उसे पहले अपनी कारों की बिक्री एवं सर्विस की अनुमति नहीं दी गई हो.
समझौता नहीं करेंगे
भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री पांडेय ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आत्मनिर्भर भारत नीति पर तेजी से आगे बढ़ी है और उसे इस पर बहुत अच्छा प्रतिसाद भी मिला है. हम किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, देश की नीतियों को ध्यान में रखते हुए टेस्ला, एलन मस्क का भारत में स्वागत है. (इनपुट-भाषा)
Also Read: Tesla की कार भारत कब आयेगी? Elon Musk ने दिया दो टूक जवाब