25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tesla in India: भारत में जमीन तलाशने आ रही टेस्ला की टीम

Tesla in India: एलन मस्क की टेस्ला भारत में एंट्री मारने के लिए तैयार है. उसकी एक टीम जमीन तलाशने के लिए भारत आने वाली है. वह अप्रैल के अंत या मई में आएगी.

Tesla in India: दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला भारत में अपनी कारों का उत्पादन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है. खबर है कि करीब 3 बिलियन डॉलर के निवेश से प्लांट लगाने के लिए एलन मस्क की टेस्ला की एक टीम जमीन तलाशने के लिए अप्रैल के आखिर या फिर मई की शुरुआत में भारत आएगी. संभावना जाहिर की जा रही है कि टेस्ला की टीम महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु का दौरा करेगी और उसे इन तीन राज्यों में से जहां कहीं भी माकूल जगह मिलेगी, वहां वह प्लांट लगाने की अनुशंसा करेगी.

महाराष्ट्र, गुजरात या तमिलनाडु में लगेगा टेस्ला प्लांट

फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एलन मस्क की टेस्ला ने भारत में प्लांट लगाने के लिए करीब 3 अरब डॉलर की योजना तैयार की है. इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए टेस्ला की एक टीम अप्रैल के अंत में या फिर मई की शुरुआत में भारत आएगी. इस टीम की नजर महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु पर टिकी है. इसका मतलब यह है कि एलन मस्क की टेस्ला इन्हीं तीन में किसी एक राज्य में अपना पहला प्लांट स्थापित करेगी.

सरकार ने पेश की नई ईवी नीति

मीडिया की रिपोर्ट की मानें, तो भारत आने से पहले एलन मस्क की टेस्ला आयात शुल्क और ब्याज दरों में कटौती करने के लिए सरकार पर दबाव बना रही थी. इसके लिए पिछले साल टेस्ला के अधिकारियों ने भारी उद्योग मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत भी की थी. हालांकि, उस समय सरकार ने टेस्ला के अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा था कि वह केवल टेस्ला के लिए अलग से नीति नहीं बनाएगी. इसके बाद मार्च 2024 में सरकार ने एक नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति पेश की है.

Also Read: कार के टेल बैज पर लिखे संकेत अक्षरों का मतलब क्या है?Tesla in India

ईवी नीति में क्या है प्रावधान

भारत सरकार ने इसी साल मार्च में नई ईवी पॉलिसी घोषित करते हुए कहा था कि यदि कोई कंपनी देश में 50 करोड़ डॉलर का निवेश करती है और तीन साल में भारत में प्रोडक्शन शुरू कर देती है तो उसे इम्पोर्ट टैक्स में छूट दी जाएगी. टेस्ला ने पिछले साल जुलाई में कहा था कि वह भारत में लगभग 24 हजार डॉलर की कीमत वाली ईवी कार बनाना चाहती है. पिछले साल जून में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की थी.

Also Read: ये मजाक नहीं, करिश्मा है… आ गया OLA Solo सेल्फ बैलेंसिंग ई-स्कूटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें