भारत में किफायती इलेक्ट्रिक कार बनाएगी टेस्ला, पीयूष गोयल से मुलाकात करेंगे प्रतिनिधि

टेस्ला भारत में अपनी सबसे किफायती गाड़ी बनाने की तैयारी कर रही है, जो चीन और अमेरिका में उपलब्ध टेस्ला कारों से सस्ती होगी. फिलहाल, एलन मस्क की कंपनी भारत में ऑटो पार्ट्स के निर्माण पर भी सरकार के साथ बातचीत करने में जुटी हुई है.

By KumarVishwat Sen | July 25, 2023 3:53 PM

नई दिल्ली : अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला मोटर्स भारत में फैक्ट्री स्थापित कर किफायती गाड़ी बनाने के लिए तैयार हो गई है. खबर है कि वह भारत में इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट स्थापित करने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी के प्रतिनिधियों ने सरकार के साथ बातचीत करना शुरू भी कर दिया है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि टेस्ला के प्रतिनिधि इसी महीने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात भी करेंगे. हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से पिछले शुक्रवार को भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी निर्माण से संबंधित उत्पादन प्रोत्साहन योजना (पीएलआई स्कीम) के दूसरे चरण को लागू किए जाने की घोषणा के बाद टेस्ला के प्रतिनिधियों ने भारी उद्योग मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की थी और सरकार नीतियों में परिवर्तन की मांग की थी. कंपनी की इस मांग पर सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि टेस्ला के लिए नीतियों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. उसे भारत में प्लांट स्थापित करके इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करना होगा.

अमेरिका-चीन से भी सस्ती होगी टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला भारत में अपनी सबसे किफायती गाड़ी बनाने की तैयारी कर रही है, जो चीन और अमेरिका में उपलब्ध टेस्ला कारों से सस्ती होगी. फिलहाल, एलन मस्क की कंपनी भारत में ऑटो पार्ट्स के निर्माण पर भी सरकार के साथ बातचीत करने में जुटी हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि टेस्ला के प्रतिनिधि इसी महीने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करेंगे. अमेरिका की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एलन मस्क की मुलाकात के बाद पीयूष गोयल के साथ कंपनी के प्रतिनिधि हाई लेवल की मीटिंग करेंगे.

सालाना पांच लाख गाड़ियों का होगा उत्पादन

बता दें कि भारत में कुल वाहन बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी 2 फीसदी से भी कम है. किफायती इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ टेस्ला अपनी बिक्री बढ़ाने पर जोर देने की योजना बना रही है. रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि टेस्ला की प्रस्तावित फैक्ट्री में सालाना पांच लाख इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन करने की क्षमता होगी. इसके साथ ही, भारत में बनने वाला टेस्ला प्लांट चीन में उपलब्ध कंपनी की फैक्ट्री से करीब 25 फीसदी सस्ता होगा, जिससे देश में गाड़ियों की कीमतें कम हो जाएंगी. इस समय चीन में टेस्ला मॉडल 3 की कीमत करीब 30 लाख रुपये से शुरू है. वहीं, भारत में इसे 20 लाख रुपये में उतारा जा सकता है.

भारत से गाड़ियों का होगा निर्यात

इसके साथ ही, खबर यह भी है कि अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला भारत को एक संभावित निर्यात केंद्र के रूप में तैयार करने पर भी विचार कर रही है. इसे इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के देशों को कारों के निर्यात के लिए बेस के रूप में उपयोग किया जा सके. भारत में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए कंपनी एक नया और किफायती प्लेटफॉर्म भी बना रही है. इसके तहत कंपनी देश में एक नई टेस्ला इलेक्ट्रिक कार भी उतार सकती है, जो अभी तक किसी भी देश में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है.

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के लिए पीएम मोदी से भी मिले थे मस्क

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की यात्रा के बाद भारत में टेस्ला के कारोबार शुरू करने की बातों को बल मिला है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एलन मस्क के साथ अलग से मुलाकात की थी और दोनों के बीच टेस्ला के देश में कारोबार शुरू करने को लेकर लंबी बातचीत भी हुई थी. मीडिया से बातचीत में मस्क ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने टेस्ला को देश में पर्याप्त निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया है.

Also Read: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की फंडिंग करना बड़ी चुनौती, जानें क्या कहती है सीआईआई रिपोर्ट

टेस्ला की वाई मॉडल हो सकती है भारत की पहली कार

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी कार निर्माता कंपनी टेस्ला का वाई मॉडल भारत के बाजार में पहली कार हो सकती है. इसमें मस्कुलर हुड, क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ स्वेप्टबैक एलईडी हेडलैंप, फ्लश-फिटेड डोर हैंडल्स, क्रोम-लाइन के साथ विंडो और डिजाइनर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. वाई मॉडल में पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर मौजूद है, जिसे 75kWh की बैटरी पैक से जोड़ा गया है. सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 525 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी.

Next Article

Exit mobile version