14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक बार चार्ज करने पर 2 दिन तक चलेगी Nokia C20 Plus स्मार्टफोन की बैटरी, जियो ग्राहकों के लिए खास ऑफर

Nokia C20 Plus, Nokia smartphone, Nokia c20 plus price in india : नयी दिल्ली : नोकिया सी20 प्लस पिछले माह चीन में लॉन्च किये जाने के बाद भारत में इसे सोमवार को लॉन्च कर दिया गया. फोन की खासियत बतायी जा रही है कि एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी दो दिनों तक चलती है.

नयी दिल्ली : नोकिया सी20 प्लस पिछले माह चीन में लॉन्च किये जाने के बाद भारत में इसे सोमवार को लॉन्च कर दिया गया. नोकिया के इस सस्ते फोन में डुअल रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है. ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलनेवाले इस फोन की खासियत बतायी जा रही है कि एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी दो दिनों तक चलती है.

नोकिया के सी20 प्लस स्मार्टफोन नोकिया के सी20 का ही अपग्रेड वर्जन है. फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने कहा है कि भारत में नोकिया सी30 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 के साथ लॉन्च किया जायेगा. बताया जाता है कि यह फोन गो एडिशन का ही अपग्रेड वर्जन होगा.

दस हजार रुपये से कम के कैटेगरी में नोकिया के सी20 फोन को उतारा गया है. इसकी कीमत 8,999 रुपये है. इस फोन में दो जीबी रैम के साथ 32 जीबी का स्टोरेज है. वहीं, तीन जीबी के साथ 32 जीबी स्टोरेज के रूप में भी विकल्प मौजूद है. इसकी कीमत 9,999 रुपये है.

नोकिया सी20 प्लस को दो रंगों ब्लू और ग्रे में पेश किया गया है. रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए 10 फीसदी छूट के साथ 4,000 रुपये तक के अन्य लाभ दिये जा रहे हैं. डुअल सिम वाले इस फोन में नैनो सिम लगता है. फोन का स्क्रीन 6.5 इंच का है. फोन को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है.

इस एचडी फोन में आठ मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ दो मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पांच मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. दोनों कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है. वहीं, फोन में 4,950 एमएएच की बैटरी है, जो 10 वाट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें