18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने पहले लैपटॉप रीयलमी बुक और रीयलमी जीटी सीरीज का 5जी फोन 18 को कंपनी लॉन्च करेगी

Realme laptop, Realme book, Realme 5G Phone, Realme gt series : नयी दिल्ली : रीयलमी के पहले लैपटॉप का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने 18 अगस्त को अपने पहले लैपटॉप यानी रीयलमी बुक और रीयलमी जीटी सीरीज का 5जी फोन को लॉन्च करनेवाली है.

नयी दिल्ली : रीयलमी के पहले लैपटॉप का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने 18 अगस्त को अपने पहले लैपटॉप यानी रीयलमी बुक और रीयलमी जीटी सीरीज का 5जी फोन को लॉन्च करनेवाली है. यह जानकारी वीबो पर दी गयी है. इसे अभी चीन में लॉन्च किया जायेगा. इस लैपटॉप को रीयलमी के फेस्टिवल के दौरान पेश किया जायेगा.

रीयलमी टेकलाइफ ने ट्वीट कर कहा है कि ”यह पारंपरिक लैपटॉप के बड़े हिस्से को पीछे छोड़ने और हल्का जीवन जीने का समय है! आप इस भार को कैसे पीछे छोड़ सकते हैं? इसका उत्तर सरल है, गो स्लिम, गो लाइट.”

वहीं, ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए रीयलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव शेठ ने ट्वीट कर कहा है कि ”प्रौद्योगिकी तेजी से विकसित हो रही है और हम भी. लैपटॉप हमारी वर्तमान जीवन शैली के लिए आवश्यक हैं ,लेकिन उनका भारी वजन नहीं है! रीयलमी बुक स्लिम के साथ एक हल्के जीवन की ओर छलांग लगा रहा है. यह बहुप्रतीक्षित लॉन्च निकट है!”

साथ ही माधव शेठ ने कहा है कि ”भारत के सबसे तेज स्नैपड्रैगन 888 5जी प्रोसेसर से लेकर 65 वाट सुपरडार्ट चार्ज तक, रीयलमी जीटी सीरीज अपनी अत्याधुनिक तकनीक के साथ जश्न मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. क्या आप #FlagshipKiller2021 का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं? यह 18 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च हो रहा है.”

बताया जाता है कि यह लैपटॉप बड़े आकार के टचपैड और बैकलिट की-बोर्ड से लैस है. इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है. रियलमी बुक का वजन 1.3 किलोग्राम है. इसमें 16जीबी रैम के साथ 512 जीबी का स्टोरेज है. इंटेल ग्राफिक्स के साथ 11वीं पीढ़ी का कोर आई-5-1135जी7 प्रोसेसर होगा. इसकी स्क्रीन 14 इंच की होगी.

​​बैटरी 65 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. बेहतर साउंड के लिए हारमोन कार्डन स्पीकर्स की संभावना है. कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में ट्रिपल माइक्रोफोन ऐरे, दो यूएसबी-सी 3.1 स्लॉट, एक यूएसबी 3.2 जेन 1 पोर्ट और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक होने की संभावना है. इसकी कीमत भारत में करीब 55 हजार रुपये होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें