अपने पहले लैपटॉप रीयलमी बुक और रीयलमी जीटी सीरीज का 5जी फोन 18 को कंपनी लॉन्च करेगी
Realme laptop, Realme book, Realme 5G Phone, Realme gt series : नयी दिल्ली : रीयलमी के पहले लैपटॉप का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने 18 अगस्त को अपने पहले लैपटॉप यानी रीयलमी बुक और रीयलमी जीटी सीरीज का 5जी फोन को लॉन्च करनेवाली है.
नयी दिल्ली : रीयलमी के पहले लैपटॉप का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने 18 अगस्त को अपने पहले लैपटॉप यानी रीयलमी बुक और रीयलमी जीटी सीरीज का 5जी फोन को लॉन्च करनेवाली है. यह जानकारी वीबो पर दी गयी है. इसे अभी चीन में लॉन्च किया जायेगा. इस लैपटॉप को रीयलमी के फेस्टिवल के दौरान पेश किया जायेगा.
It's time to leave the bulk of the traditional laptops behind and rise to a lighter life!
How can you leave this load behind?
The answer is simple, go Slim, go Light. #StayTuned for #realmeBook Slim. pic.twitter.com/4U5Bx4ssSN— realme narzo India (@realmenarzoIN) August 10, 2021
रीयलमी टेकलाइफ ने ट्वीट कर कहा है कि ”यह पारंपरिक लैपटॉप के बड़े हिस्से को पीछे छोड़ने और हल्का जीवन जीने का समय है! आप इस भार को कैसे पीछे छोड़ सकते हैं? इसका उत्तर सरल है, गो स्लिम, गो लाइट.”
वहीं, ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए रीयलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव शेठ ने ट्वीट कर कहा है कि ”प्रौद्योगिकी तेजी से विकसित हो रही है और हम भी. लैपटॉप हमारी वर्तमान जीवन शैली के लिए आवश्यक हैं ,लेकिन उनका भारी वजन नहीं है! रीयलमी बुक स्लिम के साथ एक हल्के जीवन की ओर छलांग लगा रहा है. यह बहुप्रतीक्षित लॉन्च निकट है!”
साथ ही माधव शेठ ने कहा है कि ”भारत के सबसे तेज स्नैपड्रैगन 888 5जी प्रोसेसर से लेकर 65 वाट सुपरडार्ट चार्ज तक, रीयलमी जीटी सीरीज अपनी अत्याधुनिक तकनीक के साथ जश्न मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. क्या आप #FlagshipKiller2021 का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं? यह 18 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च हो रहा है.”
From India's Fastest Snapdragon 888 5G Processor to 65W SuperDart Charge, the #realmeGT series is all set to celebrate the #realmeFanFest2021 with its cutting-edge technology.
Are you excited to welcome the #FlagshipKiller2021?
Launching at 12:30PM IST, 18th August. pic.twitter.com/2AzRaShzh8— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) August 10, 2021
बताया जाता है कि यह लैपटॉप बड़े आकार के टचपैड और बैकलिट की-बोर्ड से लैस है. इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है. रियलमी बुक का वजन 1.3 किलोग्राम है. इसमें 16जीबी रैम के साथ 512 जीबी का स्टोरेज है. इंटेल ग्राफिक्स के साथ 11वीं पीढ़ी का कोर आई-5-1135जी7 प्रोसेसर होगा. इसकी स्क्रीन 14 इंच की होगी.
बैटरी 65 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. बेहतर साउंड के लिए हारमोन कार्डन स्पीकर्स की संभावना है. कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में ट्रिपल माइक्रोफोन ऐरे, दो यूएसबी-सी 3.1 स्लॉट, एक यूएसबी 3.2 जेन 1 पोर्ट और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक होने की संभावना है. इसकी कीमत भारत में करीब 55 हजार रुपये होने की संभावना है.