सरकार ने 2030 तक 30% EVs अपनाने का रखा लक्ष्य, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

सियाम के उपाध्यक्ष शैलेश चंद्र ने कहा कि 2030 तक भारत को 30 प्रतिशत ईवी अपनाने के सरकार के मिशन को पूरा करने के लिए विशिष्ट कौशल वाले लगभग एक से दो लाख लोगों की जरूरत है.उन्होंने कहा कि प्रतिभावान लोगों की जरूरत कार्यालय में काम करने वालों से लेकर कारखाने में काम करने वालों तक होगी.

By Abhishek Anand | July 16, 2024 4:19 PM

भारत सरकार ने 2030 तक 30% इलेक्ट्रिक वाहन (EVs) अपनाने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, भारतीय वाहन उद्योग को 2030 तक दो लाख कुशल कर्मचारियों की आवश्यकता होगी. इन कर्मचारियों में बैटरी प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और मोटर डिजाइन जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता होनी चाहिए. भारतीय वाहन विनिर्माताओं का संगठन, सियाम, ने यह जानकारी मंगलवार को दी.

Also Read: Electric Car खरीदने का कर रहे हैं प्लान, तो लॉन्च होने वाली ये 5 कारों पर डालें एक नजर

उद्योग निकाय ने कहा कि कार्यबल को काम पर रखने और प्रशिक्षित करने के लिए कुल 13,552 करोड़ रुपये के प्रतिभा निवेश की उम्मीद है. सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने भारतीय वाहन उद्योग में ईवी से संबंधित कार्यबल को मजबूत बनाने पर एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘वाहन उद्योग के सामने सबसे बड़ी बाधाओं में से एक इलेक्ट्रिक वाहन के लिए कुशल और सक्षम जनशक्ति की कमी है.’’

अग्रवाल वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ भी हैं. उन्होंने कहा कि बैटरी प्रौद्योगिकी संचालित इलेक्ट्रॉनिक्स और मोटर डिजाइन के क्षेत्रों में विशेष रूप से कुशल कामगारों की जरूरत है.उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक रुझानों की गति को बनाए रखने और हमारे वाहन उद्योग को वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए इस बात की तत्काल आवश्यकता है कि हमारे कार्यबल का कौशल विकास हो.’’

Also Read: क्या आपको Tata Nexon EV खरीदनी चाहिए? पढ़ें ये खबर, मिलेगी इस कार की कंप्लीट जानकारी

सियाम के उपाध्यक्ष शैलेश चंद्र ने कहा कि 2030 तक भारत को 30 प्रतिशत ईवी अपनाने के सरकार के मिशन को पूरा करने के लिए विशिष्ट कौशल वाले लगभग एक से दो लाख लोगों की जरूरत है.उन्होंने कहा कि प्रतिभावान लोगों की जरूरत कार्यालय में काम करने वालों से लेकर कारखाने में काम करने वालों तक होगी.

Also Read: Premium Vs Normal Petrol: महंगी प्रीमियम पेट्रोल कार में डलवाना कितना सही?

Next Article

Exit mobile version