कोरोना काल में शादीशुदा लोगों ने जमकर किया इस डेटिंग ऐप का इस्तेमाल

Extra-Marital Dating App Gleeden, COVID19, Coronavirus Pandemic: शादीशुदा संबंधों से नाखुश लोगों के लिए पार्टनर ढूंढने के लिए बनाये गए ऐप ग्लीडेन (Gleeden) पर भारतीयों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. कोरोना काल के दौरान भारत में एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग ऐप ग्लीडेन (Extra-Marital Dating App Gleeden) का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2020 7:36 PM

Extra-Marital Dating App Gleeden, COVID19, Coronavirus Pandemic: शादीशुदा संबंधों से नाखुश लोगों के लिए पार्टनर ढूंढने के लिए बनाये गए ऐप ग्लीडेन (Gleeden) पर भारतीयों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. कोरोना काल के दौरान भारत में एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग ऐप ग्लीडेन (Extra-Marital Dating App Gleeden) का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने हाल ही में यह ऐलान किया कि भारत में कोविड-19 के दौर में उसके सब्सक्राइबर्स की संख्या 1.3 मिलियन यानी 13 लाख से ज्यादा हो गई है. इसमें से पिछले तीन माह के दौरान सब्सक्राइबर्स की संख्या में काफी तेज ग्रोथ दर्ज की गई है.

भारत में पिछले तीन माह (सितंबर से नवंबर) के दौरान Gleeden के सब्सक्रिप्शन में जून, जुलई और अगस्त के मुकाबले लगभग 24.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी के मुताबिक, पिछले तीन माह में उसके सब्सक्राइबर्स की संख्या तीन लाख से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है. इसमें से पिछले दो माह में लगभग 2.5 लाख यूजर Gleeden डेटिंग ऐप से जु़ड़े हैं.

डेटिंग ऐप पर समय बिताने की बात करें, तो इसमें साल 2019 के मुकाबले तीन गुना की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में लॉकडाउन की पाबंदियां हटने के बाद भी लोग वर्जुअल डेटिंग का सहारा ले रहे हैं. इसकी वजह कोविड-19 का डर है. लोग रियल लाइफ मीटिंग की बजाय वर्चुअल डेटिंग में खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

Also Read: Best Apps of 2020: गूगल ने इस ऐप को माना बेस्ट एंड्रॉयड ऐप, किस कैटेगरी में किसे मिला खिताब? देखें

भारत में ग्लीडेन के कंट्री मैनेजर सिबिल शिडेल का कहना है कि हम अपने एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग प्लेटफॉर्म की राष्ट्रव्यापी स्वीकृति को देखकर बेहद खुश हैं. ग्लीडेन पर 16.2 प्रतिशत सब्सक्राइबर्स के साथ बेंगलुरु भारत में पहले स्थान पर है, जबकि मुंबई में इसके 15.6 प्रतिशत ग्लीडेन यूजर्स हैं. दिल्ली 15.4 प्रतिशत यूजर्स के साथ भारत में तीसरे पायदान पर है.

ग्लीडेन ने यह भी बताया कि भारतीय इस ऐप पर यूरोपीय लोगों की तुलना में थोड़े लंबे समय तक रहते हैं. मार्च 2020 से नवंबर 2020 तक हर दिन औसतन साढ़े तीन घंटे का समय लोग इस ऐप पर बिता रहे हैं. वीकेंड्स यानी साप्ताहंत के दौरान कपल्स की व्यस्तता अपने चरम पर होती है. रात 10 बजे से रात 12 बजे तक लोग इस ऐप पर ज्यादा समय बिताते हैं.

Also Read: Facebook ने भारत में लॉन्‍च किया Instagram Lite App, इसके फायदे जानकर खुश हो जाएंगे आप

Next Article

Exit mobile version