Loading election data...

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 और एस1 प्रो की बिक्री आठ सितंबर से शुरू, …जानें कब होगी डिलीवरी?

Ola Electric Scooter, Sale of Ola Scooter, September 8 : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 और एस1 प्रो की बिक्री आठ सितंबर से शुरू हो सकती है. मालूम हो कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के एस1 और एस1 प्रो मॉडल को 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत क्रमश: 99,999 रुपये और 1,29,999 रुपये है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2021 6:43 PM

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 और एस1 प्रो की बिक्री आठ सितंबर से शुरू हो सकती है. मालूम हो कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के एस1 और एस1 प्रो मॉडल को 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत (एक्स-शोरूम, फेम-द्वितीय सब्सिडी सहित) क्रमश: 99,999 रुपये और 1,29,999 रुपये है.

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 और एस1 प्रो आठ सितंबर से बिक्री के लिए ऑनलाइन उपलब्ध हो जायेंगे. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के खरीदारों के पास या पूरा भुगतान करने के अलावा फाइनेंस का भी विकल्प होगा. हालांकि, स्कूटर की डिलीवरी अक्तूबर माह से शुरू किये जाने की उम्मीद है.

ओला इलेक्ट्रिक ने अब तक कुल 11 बैंकों बैंक से करार किया है. इनमें ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक, कोटक महिंद्रा प्राइम, टाटा कैपिटल और यस बैंक शामिल हैं.

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 के लिए ईएमआई 2,999 रुपये और एस 1प्रो की ईएमआई 3199 रुपये होगी. ईएमआई को 48 महीने की अवधि में भुगतान करना होगा. मालूम हो कि ओला एस1 प्रो की कीमत एस1 से 30,000 रुपये अधिक है.

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री शुरू होने पर वित्त का विकल्प चुननेवाले खरीदारों को डाउन पेमेंट के रूप में निश्चित राशि देनी होगी. एस1 के लिए 20,000 रुपये और एस1 प्रो के लिए 25,000 रुपये का भुगतान करना होगा. शेष राशि का भुगतान चालान के समय करना होगा.

मालूम हो कि ओला एस1 की रेंज 121 किलोमीटर और ओला एस1 प्रो की रेंज 181 किलोमीटर बतायी गयी है. कंपनी के मुताबिक, घर पर एस1 को पूरा चार्ज करने में करीब पांच घंटे और एस1 प्रो को पूरा चार्ज करने में करीब साढ़े छह घंटे का समय लगेगा.

हालांकि, ओला पूरे देश में ‘हाइपरचार्जर’ यानी फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क स्थापित कर रही है. यहां उपयोगकर्ता मात्र 15 मिनट में चार्ज कर करीब 75 किमी तक जा सकेंगे. देश के 100 शहरों में फिक्स्ड चार्जिंग स्टेशन बनाये जा रहे हैं. इसे बढ़ा कर 400 से अधिक शहरों को कवर किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version