6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहारी मौसम में गाड़ियों की डिलीवरी के लिए करना पड़ सकता है लंबा इंतजार : महिंद्रा एंड महिंद्रा

Mahindra & Mahindra, Festive season, New car : नयी दिल्ली : आप महिंद्रा के वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको त्योहारी मौसम में डिलीवरी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. सेमी कंडक्टरों की कमी और महिंद्रा कार के मॉडलों की खरीदारों के बीच मजबूत मांग से इंतजार की घड़ियां लंबी होने की उम्मीद है.

नयी दिल्ली : आप महिंद्रा के वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको त्योहारी मौसम में डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. सेमी कंडक्टरों की कमी और महिंद्रा कार के मॉडलों की खरीदारों के बीच मजबूत मांग से इंतजार की घड़ियां लंबी होने की उम्मीद है.

मनी कंट्रोल डॉट कॉम के मुताबिक, थार एसयूवी की करीब 40 हजार तक खुली बुकिंग के कारण करीब 10 माह तक इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं, एक्सयूवी 300 के लिए 10 हजार से अधिक खुली बुकिंग होने के कारण करीब दो माह तक इंतजार करना पड़ सकता है. अप्रैल-जून की पहली तिमाही के अंत तक बोलेरो पिकअप की 30 हजार बुकिंग हो चुकी है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक (ऑटोमोटिव और कृषि उपकरण क्षेत्र) राजेश जेजुरिकर के मुताबिक, त्योहारों के मौसम में मांग को देखा जाये तो यह बढ़ेगी, लेकिन आपूर्ति के दृष्टिकोण से डिलीवरी अनिश्चित होगा. त्योहारों का मौसम खरीदारों के लिए लंबा इंतजार करनेवाला हो सकता है.

केरल में ओणम, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और गुजरात में गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान साल में करीब 40 फीसदी मांग बढ़ जाती है. त्योहारी मौसम में सभी ऑटोमोटिव कंपनियों में मांग मजबूत रहने की उम्मीद है. हालांकि, चिप्स की कमी के कारण आगे आनेवाले समय में उत्पादन बाधित हो सकता है.

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मलयेशिया में चिप उत्पादन प्रभावित हो रहा है. स्थिति गतिशील तो है, लेकिन अनिश्चित है. महिंद्रा एंड महिंद्रा में सेमीकंडक्टर की बात की जाये तो, मांग और आपूर्ति के बीच करीब 22 से 25 फीसदी का अंतर है.

पिछले महीनों में आपूर्ति बाधित होने से महिंद्रा एंड महिंद्रा का उत्पादन बाधित हुआ है. वहीं, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि समूह की कंपनी सुजुकी मोटर गुजरात में चिप की कमी के कारण अगस्त के तीन शनिवारों को उत्पादन बंद रखने का फैसला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें