दुर्गा पूजा, धनतेरस और दिवाली में वाहनों की होगी बंपर बिक्री, 10 लाख गाड़ियों के बिकने का अनुमान

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग एण्ड सेल्स ) शशांक श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आमतौर पर त्योहारों के दौरान बिक्री बढ़ जाती है, जो पूरे वर्ष होने वाली बिक्री का करीब 22-26 प्रतिशत है.

By Abhishek Anand | August 13, 2023 2:09 PM

त्योहारों के दौरान इस साल घरेलू यात्री वाहन की बिक्री के 10 लाख इकाई का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है. इस वर्ष 68 दिन के त्योहारों का मौसम 17 अगस्त से शुरू होकर 14 नवंबर तक चलेगा. हालांकि, इस अवधि में कुछ दिन खरीदारी के लिए शुभ नहीं माने जाते.

वाहनों की बिक्री 22 से 26 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद 

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग एण्ड सेल्स ) शशांक श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आमतौर पर त्योहारों के दौरान बिक्री बढ़ जाती है, जो पूरे वर्ष होने वाली बिक्री का करीब 22-26 प्रतिशत है. उन्होंने कहा, ‘‘ इस वित्तीय वर्ष में यात्री वाहन की कुल बिक्री 40 लाख इकाई के दायरे में रहने की उम्मीद है, त्योहारों के दौरान करीब 10 लाख इकाइयों की बिक्री होने की उम्मीद है. ’’

साल वाहन उद्योग में मजबूत बिक्री देखी गई

श्रीवास्तव ने कहा कि इस साल उद्योग में मजबूत बिक्री देखी गई और आने वाले महीनों में भी इसके जारी रहने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस वित्तीय वर्ष में बिक्री के मामले में अप्रैल, मई, जून और जुलाई में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन देखा है. जुलाई में करीब 3.52 लाख इकाइयों की एक महीने में अब तक की दूसरी सबसे अधिक बिक्री देखी गई. अगस्त में भी इसके 3.5 लाख इकाइयों के आसपास रहने की उम्मीद है.’’

वाहन ऋण की उच्च दर भी चिंता का विषय

वाहन ऋण की उच्च दर भी चिंता का विषय है क्योंकि करीब 83 प्रतिशत उपभोक्ता कार खरीदने के लिए कर्ज लेते हैं. मारुति सुजुकी इंडिया के बिक्री अनुमानों के बारे में पूछे जाने पर श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी को त्योहारों के दौरान बिक्री उनकी कुल वार्षिक बिक्री का करीब 22-25 प्रतिशत होती है. वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने त्योहारों के दौरान खुदरा बिक्री में वृद्धि होने की उम्मीद जतायी

Also Read: जानिए एमएस धोनी के विंटेज कार की खासियत, 1973 में सिर्फ 4,800 मॉडल का हुआ था निर्माण

Next Article

Exit mobile version