नई दिल्ली : भारत में कार बनाने वाली कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों पर ज्यादा जो दे रही हैं. टाटा मोटर्स, हुंडई, होंडा, मारुति-सुजुकी समेत चाहे जिसका नाम ले लें, हर कंपनियां दनादन इलेक्ट्रिक वेरिएंट में महंगी से महंगी और सस्ती से सस्ती अत्याधुनिक फीचर्स से लैस लग्जरी कार और एसयूवी बनाकर लॉन्च कर रही हैं. लेकिन, भारत के कार बाजार में पहले से भी कम कीमतों वाली कई इलेक्ट्रिक वर्जन कारों की बिक्री की जा रही है, जो आपके बजट में आ सकती है. खासकर, मिडिल क्लास फैमिली के बजट में तो आ ही सकती है. तो आइए, जानते हैं उन खास इलेकक्ट्रिक कारों के बारे में, जिसकी कीमतें आपकी जेब में फिट बैठ सकती है.
टाटा टिआगो ईवी
टाटा टिआगो ईवी में 19.2kWh और 24kWh के दो बैटरी पैक के विकल्प मिलते हैं. दोनों बैटरी पैक एक इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़े हैं जो छोटी बैटरी के साथ 61पीएस/110एनएम और बड़ी बैटरी के साथ 75पीएस/114एनएम का आउटपुट जेनरेट करता है. इसमें क्रमशः 250 km से 315 km तक की रेंज मिलती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है.
सिट्रोएन ई सी3
फ्रांसीसी कंपनी सिट्रोएन की ऑल-इलेक्ट्रिक कार eC3 में एक 29.2kWh का बैटरी पैक मिलता है जिसे एक 57 PS की पॉवर और 143 Nm का टॉर्क आउटपुट देने वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है. इसमें 320km प्रति चार्ज की ARAI प्रमाणित रेंज मिलती है. eC3 को 15A प्लग पॉइंट चार्जर से 10 घंटे 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है, जबकि एक डीसी फास्ट-चार्जर इसे मात्र 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू होती है.
टाटा टिगोर ईवी
टाटा टिगोर ईवी में जिप्ट्रॉन ईवी तकनीक के साथ एक 26kWh का बैटरी पैक मिलता है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 75 PS की पॉवर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इलेक्ट्रिक सेडान में 315 किमी की एआरएआई प्रमाणित रेंज मिलती है. इसे वॉल चार्जर का उपयोग करके 8.5 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक और 25kW डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करके केवल 60 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये है.
टाटा नेक्सन ईवी
टाटा नेक्सन ईवी की कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें एक 30.2 kWh का बैटरी पैक मिलता है. एक बार फुल चार्ज करने पर इसमें लगभग 312 किमी की रेंज मिलती है. इसकी टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा है. इसे फास्ट चार्जर की मदद से केवल 60 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है. इस कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
एमजी जेडएस ईवी
एमजी जेडएस ईवी की कीमत लगभग 22.5 लाख रुपये है और यह भारत में सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कारों में से एक है. इसे एक बार चार्ज करने पर लगभग 419 किमी की रेंज मिलती है और फास्ट चार्जर का उपयोग करके इसे केवल 50 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है. इसकी टॉप स्पीड 140 किमी/घंटा है और इसमें 44.5 kWh का बैटरी पैक मिलता है. इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
Also Read: PHOTO : चंद्रयान-3 को समर्पित F77 इलेक्ट्रिक बाइक का स्पेस एडिशन लॉन्च, कीमत आपकी जेब में
इलेक्ट्रिक कार की खरीद पर सब्सिडी
आपको यह भी बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों या कार की खरीद पर सरकार की ओर से सब्सिडी प्रदान की जाती है. इसका कारण यह है कि भारत में इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण और तकनीक आसानी से उपलब्ध नहीं है. इसलिए इनके निर्माण की लागत काफी बढ़ जाती है. सरकार की ओर से उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन योजना (पीएलआई योजना) के तहत इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को सब्सिडी दी जाती है. इसके अलावा, खरीद करने वाले ग्राहकों को भी राहत प्रदान करने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है.