13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6 Airbags Cars In India : भारत में मौजूद ये 6 एयरबैग वाली कारें आपको देंगी कम बजट में रफ्तार का रोमांच

अब रफ्तार के रोमांच को रखिए बरकरार, क्योंकि भारत में मौजूद ये 6 एयरबैग वाली कारें आपको देंगी कम बजट में रफ्तार का रोमांच. कंपनियों ने बजट के साथ-साथ सेफ्टी का भी भरपूर ख्याल रखा है.

‘Speed thrills but kills’ यानी, रफ्तार आपको रोमांच तो देगी, लेकिन ये जानलेवा भी साबित हो सकती है और आपने ये स्लोगन भी कहीं ना कहीं तो जरूर सुना या पढ़ा होगा. इसीलिए हम आज आपको बताने जा रहे भारत में बिकने वाली कुछ ऐसी कारों के बारे में, जो आपको रफ्तार का रोमांच तो देंगी, मगर उनमें मौजूद 6 Airbags सड़क पर आपकी सेफ्टी का भरपूर ख्याल रखेंगे.

हालांकि, भारत में मौजूद कई कारों में छह एयरबैग्स मिलते तो हैं, लेकिन सभी कारें आपकी बजट में भी फिट हों ये जरूरी नहीं. आइए, हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे 6 एयरबैग वाली कारों के बारे में, जो आपके बजट में भी फिट बैठेगी…

मारुति सुजुकी बलेनो Zeta/Alfa

मारुति सुजुकी की प्रीमियम हचबैक बलेनो को अपडेट किया गया है. कंपनी ने इस कार में कई नए फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. मारुति बलेनो के टॉप एंड वेरिएंट Zeta और Alpha वेरिएंट में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. यह 6 एयरबैग्स वाली कार देश की सबसे सस्ती है. इस कार की कीमत फिलहाल 8.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

किआ कैरेंस (Carens)

Kia Motors  भारतीय बाजारों में शानदार प्रदर्शन कर रही है. Kia की 7 सीटर कार Carens में 6 एयरबैग्स मौजूद हैं, जो 10.20  लाख रुपये एक्स शो-रूम प्राइस में उपलब्ध है. इस कार के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. इसमें ABS के साथ EBD, ब्रेक असिस्ट, हिल-असिस्ट कंट्रोल, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, रियर पार्किंग सेंसर और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स भी कंपनी द्वारा ऑफर किए जाते हैं.

हुंडई i20 Asta

Hyundai i20 Asta कार i20 की टॉप वेरिएंट में से एक है, जिसमें 6 एयरबैग्स मौजूद हैं. i20 के इस मॉडल की कीमत 9.54 लाख रुपये है. कार में 6 एयरबैग्स के अलावा ईबीडी के साथ एबीएस, हाईलाइन टीपीएमएस, ईएससी, हिल असिस्ट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स मौजूद हैं. अपने सेगमेंट की ये सबसे प्रचलित कार है, जिसकी डिमांड काफी ज्यादा है.

हुंडई i20 N-Line

Hyundai i20 Asta  की तरह Hyundai i20 N-line में भी 6 एयरबैग्स मौजूद हैं. इस कार के टॉप मॉडल N8 में 6 एयरबैग्स के साथ टॉप क्लास सेफ्टी फीचर्स हैं. इस कार की कीमत 10.93 लाख रुपये है. इसमें 6 स्पीड IMT और 6 स्पीड डीसीटी DCT का भी विकल्प है.

हुंडई वेन्यू- SX (O)

6 एयरबैग्स की सीरीज में हुंडई की एक और कार Hyundai Venue SX (O)  भी शामिल है. ये हुंडई वेन्यू का सबसे सस्ता वेरिएंट है, जो 6 एयरबैग के साथ आता है. इस मॉडल की कीमत 11.37 लाख रुपये है. कार में ABS के साथ EBD, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ISOFIX एंकरेज जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है.

आपको बता दें कि भारत में कारों में सुरक्षा मानक के दृष्टि से सरकार ने कई अहम फैसले लिया हैं. इसमें खास तौर पर सीट बेल्ट और एयरबैग्स पर विशेष फोकस है. ऐसे में, अगर आप अपने घर भी एक नई कार लाना चाहते हैं, तो आप हमारे बताए हुए 6 एयरबैग्स से युक्त इन कारों के बारे में जरूर जानकारी लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें