23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगर आप भी इन Apple प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सतर्क, कंपनी जल्द बंद कर सकती है सपोर्ट

यहां उन Apple प्रोडक्ट्स की सूची दी गई है जिन्हें अब सॉफ्टवेयर अपडेट प्राप्त नहीं होंगे. इनमें कुछ पुराने iPhone, iPad और Mac शामिल है.

WWDC 2022: अपने वार्षिक Worldwide Developers Conference (WWDC) के दौरान, Apple ने अपने नए iOS, macOS और watchOS वर्जन्स को लॉन्च किया. इस इवेंट के दौरान कंपनी ने अपने MacBook Air और 13-इंच Macbook Pro को भी जनता के सामने पेश किया। कंपनी ने अपने नए सॉफ्टवेयर की लिस्ट भी जारी कर दी है और प्रोडक्ट्स की सूची भी तैयार कर ली है जिनमे अब कंपनी सॉफ्टवेयर अपडेट्स देना बंद करने वाली है. इस लिस्ट में कुछ iPhones के मॉडल, iPad और macOs के नाम कंपनी हैं जिनपर अब सारे सपोर्ट बंद कर दिए जाएंगे। तो चलिए जानते हैं उन सभी प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से.

iPhones जिन्हे अब अपडेट्स नहीं मिलेंगे

Apple ने iPhone 7, iPhone 7 Plus और पुराने डिवाइस के लिए iOS 16 को रोल आउट नहीं करने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि लिस्टेड Apple प्रोडक्ट्स को अब iOS अपडेट नहीं मिलेंगे.

  • iPhone 7

  • iPhone 7 Plus

  • iPhone 6s

  • iPhone 6s Plus

  • iPhone SE (1st जेनरेशन)

  • iPod touch (7th जेनरेशन)

अगर आप अपने iPhone के मॉडल का पता लगाना चाहते है तो अपने फोन के Settings में जाएं उसके बाद General पर क्लिक करें. Model Name के बगल में आपके स्मार्टफोन का नाम लिखा हुआ होगा.

Macs जिन्हे macOs Ventura का सपोर्ट नहीं मिलेगा

Mac के इन मॉडल्स पर अब नहीं मिलेगा सॉफ्टवेयर अपडेट

  • iMac (2015 मॉडल)

  • Mac Pro (2013 मॉडल )

  • Mac mini (2014 मॉडल)

  • MacBook Air (2015 मॉडल )

  • MacBook Air (2017 मॉडल )

  • MacBook (2016 मॉडल )

  • MacBook Pro (2015 मॉडल)

  • MacBook Pro (2016 मॉडल )

अपने Mac की जानकारी लेने के लिए ऊपर कोने में दिए Apple लोगो पर क्लिक करें. उसके बाद “About This Mac” ऑप्शन पर क्लिक करें. आपको आपके Mac की जानकारी मिल जाएगी.

iPads जिन्हे अब नहीं मिलेगा अपडेट

इस लिस्ट में 2 नाम शामिल है iPad mini 4 और iPad Air 2.

अपने मॉडल की जानकारी लेने के लिए, Setting में जाकर General पर क्लिक करें. उसके बाद About पर क्लिक करते ही आपके मॉडल का नाम दिखने लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें